राजकीय हाई स्कूल रोरावर में करियर गाइडेंस एवं वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन



अलीगढ़। रोरावर स्थित राजकीय हाई स्कूल में मंगलवार, 6 जनवरी 2026 को करियर गाइडेंस मेला, वार्षिक सम्मान समारोह, सामुदायिक सहभागिता एवं 'मिशन शक्ति' अभियान के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग और पुलिस प्रशासन से जुड़े विशेषज्ञों ने शिरकत कर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। 
भव्य शुभारंभ और अतिथि सत्कार कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री शीलेंद्र कुमार (मंडलीय उपनिरीक्षक, संस्कृत मंडल अलीगढ़), क्षेत्रीय पार्षद मोहम्मद हफीज अब्बासी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. मलिक, भारतीय स्टेट बैंक (आगरा रोड) के शाखा प्रबंधक और भुजपुरा पुलिस चौकी की टीम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया। मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान
वार्षिक सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं के चेहरे उस वक्त खिल उठे जब उन्हें उनकी शैक्षणिक और सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। अतिथियों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।
करियर गाइडेंस और मिशन शक्ति करियर काउंसलिंग: विशेषज्ञों ने छात्रों को भविष्य में करियर चयन की बारीकियों से अवगत कराया। बैंकिंग और सुरक्षा: एसबीआई शाखा प्रबंधक ने वित्तीय साक्षरता और पुलिस टीम ने 'मिशन शक्ति' के तहत छात्राओं को सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता के गुर सिखाए। स्वास्थ्य जागरूकता: डॉ. मलिक ने बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला।
कुशल मंच संचालन
संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती उपमा वार्ष्णेय एवं श्रीमती सोनिया द्वारा साझा रूप से किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुकों, अभिभावकों और स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments