बकरीद पर सार्वजनिक स्थलों पर नही होगी कुर्बानी -डीएम


                         Photo:- जिलाधिकारी कार्यालय 

अलीगढ़/ डीएम चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को बकरीद की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में बैठक की। बैठक में महापौर मोहम्मद फुरकान, एसएसपी मुनिराज, नगर आयुक्त सत्यप्रकाश पटेल, मौजूद रहे। डीएम ने निर्देश दिए कि महानगर, नगर पंचायत के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में पानी बिजली और सफाई की पूरी व्यवस्था की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी नहीं होगी। सभी एसडीएम व सीओ अपने क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठक करें और क्षेत्र में भृमण करे। एसएसपी मुनिराज ने कहा कि ईद को लेकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा और किसी ने भी माहौल खराब करने की कोशिश की तो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। सभी आपसी भाईचारे के साथ सभी त्यौहार मनाये। इसके साथ ही नगर आयुक्त सत्यप्रकाश पटेल ने कहा कि नगर निगम द्वारा सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है और टीम गठित कर सफाई, पानी, प्रकाश की समुचित व्यवस्था रहेगी और अवशेष के लिए अतिरिक्त वाहन लगाए गए है। इस मौके पर बैठक में एडीएम, एसपी आरए, एसपी सिटी, सडीएम,सीओ,व सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments