अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश के डीजी जेल मुख्य गृह सचिव को पत्र लिखा

लखनऊ। पूर्व सांसद अतीक अहमद का बेटा अली अहमद एक बार फिर सुर्खियों में है। प्रयागराज की नैनी जेल से ट्रांसफर होकर झांसी जेल पहुंचे अली अहमद का तलाशी वीडियो वायरल होने के बाद अब गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
https://x.com/thenewsbasket/status/1974114823526101433?t=x2ueE-SKUcoZZlFOeiwEJw&s=19

"दरअसल, दो दिन पहले बुधवार को अली अहमद को प्रयागराज की नैनी जेल से झांसी जेल शिफ्ट किया गया। लेकिन अब उनकी तलाशी का एक कथित वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।""""इस वीडियो को लेकर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश के डीजी जेल मुख्य गृह सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने पूरे मामले की जांच और जिम्मेदार अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।""

""अमिताभ ठाकुर का कहना है कि वीडियो जेल के बाहर का नहीं बल्कि जेल गेट के अंदर का है। यह वह जगह होती है जहां कैदियों को अंदर भेजने से पहले तलाशी ली जाती है। ऐसे में जेल के अंदर का वीडियो बनाकर उसे सार्वजनिक करना बेहद गंभीर मामला है।""""

गौरतलब है कि अली अहमद को सुरक्षा कारणों से प्रयागराज से झांसी जेल शिफ्ट किया गया था। लेकिन अब इस वीडियो ने जेल प्रशासन पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।""

Post a Comment

0 Comments