अभिषेक हत्याकांड में पुलिस ने तीसरे आरोपी शूटर आसिफ को गिरफ्तार किया

Aligarh Abhishek Murder Case: अलीगढ़ रोरावर थाना क्षेत्र में दर्ज अभिषेक हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आज तीसरे आरोपी शूटर आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसके कब्जे से सुपारी में मिले रुपयों में से ₹12,400 नकद, हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और हत्या में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।

इससे पहले इस मामले में दो अन्य आरोपी, अशोक पांडे और एक शूटर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।आसिफ का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा।

एसपी सिटी मृगांक शेखर ने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी पूजा शकुन पांडे की गिरफ्तारी अभी शेष है। उसकी तलाश में विशेष टीम लगाई गई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। एसपी सिटी मृगांक शेखर ने आगे कहा कि साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments