हाथरस/सिकंदराराऊ/भाईचारा सेवा समिति की एक शोक सभा तहसील परिसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव की अध्यक्षता व देवा बघेल के संचालन में सम्पन्न हुई।
शोक सभा में भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी ने कहा कि भाईचारा सेवा समिति के मण्डल अध्यक्ष अलीगढ़ उदयवीर सिंह गौतम के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया। गौतम जी बहुत ही सौम्य मिलनसार बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे, हिन्दु मुस्लिम सभी को साथ लेकर चलते थे भाईचारा सेवा समिति ने मृतक की आत्मा की शांति हेतु तथा शोकाकुल परिवार को धैर्य एवं साहस प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की
ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दे।
शोक सभा में हरीश यादव जिलाध्यक्ष हाथरस,राकेश शेखावत,अल्लानूर खां, लालू कुमार, राहुल कुमार, हरिओम गौतम, चौधरी रितुराज सिंह, मूलचंद बघेल,जयप्रकाश यादव, संजय कुमार, संदीप कुमार,,देव कुशवाह, हरेंद्र चौधरी, वीरपाल सिंह, जाकिर भारती,डॉ.इरफान खान, हरेंद्र सिंह, विनय कुमार,प्रेम कश्यप, मनोज तिवारी,राम भारद्वाज आदि।
0 Comments