जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मिलकर जे.एन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को सम्मानित किया

 

अलीगढ़ । जे.एन मेडिकल कॉलेज में गभाना निवासी नौ वर्षीय नवनीत के ह्रदय के वाल्व की सफल सर्जरी की गई थी इस बेहतरीन काम को देखते हुए जन कल्याण समिति ने सर्जरी में शामिल पूरी टीम को सम्मानित किया इस अवसर पर सर्जिकल टीम का नेतृत्व कर रहे प्रो मोहम्मद आजम हसीन ने कहा कि जन कल्याण समिति और कुछ संस्थाओं ने हमारी इस काम मे बहुत मदद की है हम जन कल्याण समिति का शुक्रिया अदा करते है। और जन कल्याण समिति जिस तरीके से गरीब लोगों की मदद कर रही है हम उसकी सराहना करते हैं और जन कल्याण समिति के ज़रिए हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि केंद्र सरकार की योजना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का फायदा सभी गरीब लोगों तक पहुंच सके और ये अवार्ड देकर जन कल्याण समिति ने हमारा होंसला बढ़ाया है हम जन कल्याण समिति का शुक्रिया अदा करते हैं ।


इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि जो काम प्रो मोहम्मद आज़म हसीन साहब की टीम ने किया है वो बहुत मुश्किल काम था जो शायद उत्तर प्रदेश में कुछ जगह पर ही होता है और इस काम के लिए आज़म साहब की पूरी टीम ने एक बेहतरीन काम किया है हम उस काम की प्रशंसा करते हैं 

और आज़म साहब को हमने जन कल्याण समिति की आजीवन सदस्यता भी दी है जिससे हमारी संस्था को भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और शाहजमाल में मेडिकल की तरफ से ओ पी डी भी शुरू करने के लिए आश्वासन मिला है इंशाल्लाह गरीब लोगों को इससे बहुत फायदा मिलेगा हम आज़म साहब का शुक्रिया अदा करते हैं इस अवसर पर मुज़फ्फर इक़बाल साहब ने भी संस्था का शुक्रिया अदा किया उन्होंने कहा कि अब जन कल्याण समिति और मेडिकल की टीम मिलकर काम करेगी जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को इलाज मिल सके


जन कल्याण समिति के पदाधिकारी इमरान खान राष्ट्रीय अध्यक्ष , मोहम्मद अज़हर नवाब प्रदेश मीडिया प्रभारी , शाकिर खान जिलाध्यक्ष अलीगढ़, फरमान खान ज़िला महासचिव , मुजफ्फर इकबाल साहब वरिष्ठ समाजसेवी ,यासीन राइन, संगठन के और भी साथी अन्य मौजूद रहे सभी साथियों ने मिलकर जैन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को सम्मानित किया।

वहीं जै एन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर प्रो मोहम्मद आजम हसीन , डॉ साबिर अली खान , डॉ मयंक यादव , डॉ सय्यद शमायल रब्बानी , डॉ दीप्ति चन्ना , डॉ नदीम रज़ा , डॉ मनाज़िर अतहर , डॉ सैफ अलीम , मौजूद रहे*

Post a Comment

0 Comments