प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निशुल्क अन्न वितरण किया

 

अलीगढ़ । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निशुल्क अन्न वितरण भुजपूरा स्थित चिराग उद्दीन राशन डीलर के यहां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद एवं पार्षद अनीश मियां ने लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निशुल्क अनाज वितरण किया इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद ने कहा कि राशन डीलर चिराग उद्दीन ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याणअन्न योजना के अंतर्गत सभी को निशुल्क अनाज वितरण करा रहे हैं करोना महामारी लॉकडाउन और इस समय वह और उनके सहयोगी बड़ी मेहनत और इमानदारी से कार्य कर रहे हैं।


 इसके लिए उनको हम बधाई देते हैं पार्षद अनीस मियां ने भी डीलर चिराग उद्दीन के कार्य की सराहना की इस अवसर पर डीलर चिरागुद्दीन ने सभी अतिथियों धन्यवाद दिया एवं अपने कार्ड धारकों का मिल रहा सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद दिया इस अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद , पार्षद अनीश मियां , राशन डीलर चिरागुद्दीन , डीलर जैनुद्दीन , ताजुद्दीन , शमसुद्दीन , मुन्ना , साबिर , शहजाब , खैरउद्दीन , इमरान , दिलशाद अब्बासी , शेर उद्दीन के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments