जन्म देवकी से मिला, जसुदा मां से प्यार , तुमने बाबा नन्द का,महकाया घर द्वार

 


सिकन्दराराव। योगीराज भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भाईचारा सेवा समिति  एवं विमल साहित्य संवर्धक संस्था के तत्वावधान में दि ग्लोबल इण्डिया सोसाईटी के कार्यालय पर एक काव्य गोष्ठी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता हरपाल सिंह यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाईचारा सेवा समिति ने की एवं संचालन हास्यकवि पंकज पण्डा ने किया।

     कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी , समाजसेवी मीरा माहेश्वरी, विवेकशील राघव, हरपाल सिंह यादव, संतोष पौरुष एवं त्रिभुवन नारायण शर्मा ने योगीराज भगवान श्रीकृष्ण एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। और समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगीराज भगवान श्रीकृष्ण हमारे प्रेरक, मार्गदर्शक आराध्य व वंदनीय हैं, उन्होंने संसार को अनवरत कर्म का जो संदेश दिया वह अनंतकाल तक मानवता की रक्षा के लिए प्रेरित करता रहेगा।


कार्यक्रम का शुभारम्भ  कवि अवनीश यादव की सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद अलीगढ़ से पधारे वरिष्ठ कवि मनोज नागर ने पढ़ा-

जन्म देवकी से मिला, जसुदा मां से प्यार।

तुमने बाबा नन्द का,महकाया घर द्वार।।


कवि विवेकशील राघव ने पढ़ा-

तू जैसे कहेगा गुजारा करेंगे। 

कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे।। 


कवि रंजीत पौरुष ने पढ़ा-

रीति हर साल ये निभानी है

आजकल की नहीं, पुरानी है


अवशेष विमल ने पढ़ा-

कृष्ण तुम्हारा जन्मदिन,मना रहा संसार।

मथुरा कारागार में, लिया दिव्य अवतार।।


हास्यकवि पंकज पण्डा ने पढ़ा-

बोलिये राधे कृष्णा सभी प्रेम से,

सारा जीवन खुशी से गुज़र जायेगा।।


कवि अवनीश यादव ने पढ़ा

नयनों में तुम बसे हो कान्हा पलकों पर भी बास तुम्हारा।

 

कवि प्रमोद विषधर ने पढ़ा

श्याम सुन्दर का जन्मदिन हम खुशी से सब मनाये।


कवियत्री संतोष पौरुष ने पढ़ा-

लड़नी है गर हक की लड़ाई।

बहनो करना खूब पढ़ाई।।


    काव्य गोष्ठी में  हिमांशु यादव, अनंत देव चतुर्वेदी, उत्कर्षवर्ती पाठक, राजेश यादव प्रबन्धक, गीतम सिंह, वीरेंद्र सिंह, संदीप यादव, शिवांश यादव अर्चना यादव, ठाकुर सत्यपाल सिंह, मीना ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments