अलीगढ़ । जनपद के मशहूर चित्रकार शिवाशीष शर्मा ने जन्माष्टमी पर बिहारी जी की ऑयल पेंटिग बनाकर सबको अचंभित कर दिया। सोशल मीडिया पर उनकी इस पेंटिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। शिवाशीष बताते हैं कि 15 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद जन्माष्टमी पर इस पेंटिंग को पूरा किया गया और अलीगढ़ के एक मशहूर अस्पताल में इस पेंटिंग को लगाया गया। पेंटिंग बनवाने वाले संजीव मित्तल और रेनू मित्तल ने उनके कार्य बहुत सराहना की। चित्रकार शिवाशीष वरिष्ठ कवि प्रेम किशोर पटाखा के सुपुत्र हैं और करतारपुर कॉरिडोर को भी अपनी चित्रकारी से सजा चुके हैं और बहुत जल्द देश के विभिन्न एयरपोर्ट को भी वे अपनी चित्रकारी से सजाने वाले हैं।
0 Comments