अलीगढ़ । नेशनल यूथ स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से गोवा में हुए “हॉकी टूर्नामैंट” में अलीगढ़ की बालिकाओं की टीम ने “स्वर्ण पदक” जीता उनकी इस उपलब्धि पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक ने आज पूरी टीम व् कोच हर्ष कुमार का “सम्मान” किया I
मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में हुये कार्यक्रम में टीम की कप्तान सानिया नदीम के साथ संध्या, प्रिया, अमरीन मलिक, शबी खान, किरण, जैनब मोहसिन, आलिया राशिद, सिमरन शकील, सादिया, शकील, वैशाली, राबिया ख़ातून व् टीम के कोच हर्ष कुमार को स्मृति चिन्ह देकर व् फूल माला पहनाकर सम्मानित किया I
इस अवसर पर राष्ट्रीय गौरव स्केटिंग चैंपियनशिप की गोल्ड मैडल तन्जीबा खान, आदी अहमद निजामी, मुनीर अली खान, नूरीन अली निजामी व् नबीला खान को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया I
इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि जिन बालिकाओं ने उत्कृष्ट हॉकी के खेल का प्रदर्शन करके स्वर्ण पदक जीता है मेरी इनसे अपेक्षा है कि जिस प्रकार से इन्होंने इस टूर्नामैंट में मेहनत की है और अलीगढ़ का नाम रौशन किया है उसी प्रकार से व् आगे अपने खेल को और निखारें जिससे कि व् राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकें और देश का नाम रौशन करें I
इस कार्यक्रम का संचालन शालिनी चौहान ने किया I कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों लोगों में कुं० नसीम शाहिद, अलीगढ़ बॉडी बिल्डिंग के तस्लीम मुख्तार, मजहरुल कमर, अलीगढ़ हैंडबौल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप पाराशर, एम.ए.जावेद, मनोज प्रताप सिंह, सुनील अग्रवाल, ताहिर हकीम, शैलेन्द्र शर्मा, आसिम खान, राजीव अग्रवाल, खुसरो मारूफ, अली सुलेमान, ऋषि भरद्वाज, संतोष वार्ष्णेय, कामेश शर्मा, विक्की, गुप्ता, मुकेश लोधी, सौरभ ठाकुर, डा० राकेश सारस्वत, प्रदीप रावत, राजीव चौहान, माया गुप्ता, उज़ैर दिलशाद, रवि बघेल, कृष्ण प्रताप सिंह, शाने आलम, फुरकान मिर्ज़ा, हामिद हसन, प्रदीप रावत, रिंकू दीक्षित, पं० विजय सारस्वत, अशोक कुमार लोधी, शशांक कुमार, बाबू रेयान, पिंकू बघेल, रजत केला, बेबी महरुख, तबस्सुम, अफशां, निजामुद्दीन, आदि थे I
0 Comments