बुलंदशहर (शकील सैफ़ी) अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बुलंद शहर इकाई ने प्रदेश सह संगठन मंत्री भाजपा कर्मवीर सिंह के स्वागत में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला संरक्षक जयप्रकाश एडवोकेट व संगठन प्रदेश मंत्री हरि प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में अनूपशहर स्थित गणेश फार्म हाउस पर स्वागत समारोह का आयोजन किया।
मंत्री जी ने कहा हमारे देश के सैनिक पाकिस्तान से लेकर अमेरिका तक जैसे सैनिक नहीं जो पीठ दिखाकर भाग जाते हैं हमारे देश के सैनिक हर मुकाबले के लिए 24, घंटे मारने व मरने के लिए तैयार रहते हैं चाहे तालिबानी हों या आतंकवादी सभी का मुकाबला डट कर करते हैं।
हमारे देश के जवान आतंकवाद का खात्मा कर के ही रहेंगे समारोह में जिले के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारियों ने सी0एस0डी0 कैंटीन जैसी सामूहिक समस्याओं से सह संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह को अवगत कराया ने समस्याओं पर ध्यान देते हुए समस्या निस्तारण हेतु हर संभव मदद करने का पूर्ण आश्वासन दिया ।
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला संरक्षक ने भी अपने उद्बोधन में सैनिकों के प्रति अपनी पूर्ण सहानुभूति प्रकट करते हुए कर्मवीर सिंह जी का हृदय तल से आभार व धन्यवाद प्रेषित किया ।समारोह के मुख्य अतिथि सह संगठन मंत्री माननीय कर्मवीर सिंह रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम शंकर एवं संचालन बलविंदर सिंह व रामसेवक शर्मा ने किया ।
समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे जिसमें अशोक चौधरी जी,भिरगुवीर सिंह ,हमवीर सिंह , सूरजभान , सुरेंद्र सिंह , प्रमोद कुमार , अनूपशहर तहसील अध्यक्ष देवेंद्र सिंह , तहसील उपाध्यक्ष चौधरी थान सिंह , हवलदार शोवीर सिंह, हवलदार ब्रजवीर सिंह, सूबेदार गिर्राज सिंह, कल्याण दत्त शर्मा , अतरवीर , हरप्रसाद ,सुरेंद्र सिंह , मनोज शर्मा , प्रमोद , सीपी सिंह , ब्रजवीर आदि मौजूद रहे।
0 Comments