स्टार्ट-अप ‘देशी थाली’ का हुआ भव्य शुभारम्भ

 

                  चारो धर्म के प्रतिष्ठित लोगों ने किया उद्घाटन

अलीगढ़। स्वादिष्ट व्यंजनों की फूड चेन ‘देशी थाली द कैफे’ रेस्टोरेंट के स्टार्ट-अप का भव्य शुभारम्भ गुरूवार को गांधीपार्क चैराहे स्थित धीरज पैलेस में चारो धर्म के प्रतिष्ठत लोगों ने फीता काट कर किया। 

‘देशी थाली द कैफे’ का उद्घाटन डा. शिव कुमार शास्त्री, जाॅनी फाॅस्टर, डा. एस. जावेद अख्तर व सरदार दलवीर सिंह ने किया। जिन्होंने ‘देशी थाली द कैफे’ को समय की जरूरत बताया। इस दौरान प्रमुख रूप से बाल टीवी कलाकार निष्कर्ष दीक्षित उपस्थित रहे। 


धीरज गु्रप व ‘देशी थाली द कैफे’ की निदेशक काजल धीरज ने बताया कि अलीगढ़ मंे अपनी तरह के पहली बार खोले जा रहे इस कैफे में भारतीय व्यंजनों का स्वाद नागरिक ले सकेंगे। इसकी शुरूआत के लिए जनप्रतिनिधियों, सिने टीवी जगत, वरिष्ठ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों, कारपोरेट जगत, सामाजिक संगठनों आदि ने शुभकामनायें दी हैं।

अलीगढ़ के बाद इसके आउटलेट प्रदेश के अन्य जनपदों में भी खोले जायेंगे। जो इस क्षेत्र मंे कार्य करे वाले युवक-युवतियों को रोजगार के नये अवसर सृजित करेंगे। अतिथियों का स्वागत होटल एण्ड रेस्टोरेंट के चेयरमैन पंकज धीरज, बाल कलाकार हिमाद्री धीरज व फाल्गुनी धीरज ने किया।

शुभारम्भ के अवसर पर धीरज गु्रप से मोहिनी वाष्र्णेय, माधुरी देवी, नीलम वाष्र्णेय, डा. देवेन्द्र कुमार, रोहताश कुमार, नीरज गुप्ता, पंकज छतारी, सर्वेश वाष्र्णेय, सुमित वाष्र्णेय ‘सनी’, ज्ञानेन्द्र चैहान, रतन वाष्र्णेय, प्रमोद गुप्ता, आईएमए अध्यक्ष डा. विपिन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments