Photo:- पत्रकार कल्याण समिति के सदस्यगण
अलीगढ़। पत्रकार कल्याण समिति के अधीन प्रेस क्लब अलीगढ़ पत्रकारों के कल्याणार्थ कार्य करने को प्रतिबद्ध होने के साथ-साथ अब समाज सेवा में भी सहयोग कर रही है। अलीगढ़ की सबसे बड़ी समाज सेवी संस्था मानव उपकार संस्था के अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी को आज प्रेस क्लब अलीगढ़ के संरक्षक दिनेश चंद सिंघल के सौजन्य से दो कूलर दान किए गए। मानव उपकार संस्था काफी समय से समाज सेवा करती हुई आई है। संस्था लावारिस शवों के अंतिम संस्कार के साथ-साथ कोरोना काल में भी लोगों के अंतिम संस्कार के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दी। लगातार कोरोना काल में भीषण गर्मी में मानव उपकार संस्था के लोग नुमाइश मैदान स्थित शमशान गृह पर कोरोना से मृत हुए लोगों का अंतिम संस्कार करते रहे हैं। नुमाइश मैदान में अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों के बैठने के लिए वहां ठंडी हवा की व्यवस्था नहीं थी। इसको देखते हुए आज प्रेस क्लब अलीगढ़ के संरक्षक दिनेश चंद सिंघल, अध्यक्ष प्रदीप सारस्वत, महामंत्री आर पी शर्मा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय व अन्य सदस्यों ने मानव उपकार संस्था के अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी को दो बड़े कूलर दान किए है जिनको कि शमशान गृह पर लगाया जा सके और वहां अंतिम संस्कार में आने वाले लोग ठंडी हवा में बैठ सकें। इस दौरान मानव उपकार संस्था के अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी ने प्रेस क्लब अलीगढ़ के सरंक्षक दिनेश चंद सिंघल व अध्यक्ष प्रदीप सारस्वत का आभार जताते हुए कहा कि जहां प्रेस क्लब अलीगढ़ परेशान लोगों की मदद में सक्रिय है वहीं अब मानव उपकार संस्था के साथ भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इसके लिए प्रेस क्लब के तमाम सदस्य बधाई के पात्र हैं। आज जो कूलर प्रेस क्लब ने दान किये हैं निश्चित ही उनसे इस गर्मी में लोगों को कुछ राहत मिलेगी। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप सारस्वत ने कहा की मानव उपकार संस्था की सदस्यों की कार्यप्रणाली को देखते हुए यह एक छोटी सी भेंट प्रेस क्लब की तरफ से है और आगे भी जो भी यथासंभव मदद होगी इस तरह की समाज सेवा में की जाएगी। इस दौरान सुंदर तोमर, शिवम सारस्वत,अरुण कुमार सिंह, वसीम अहमद सलमानी, जितेंद्र वार्ष्णेय, अनिल चौधरी, जितेंद्र भारद्वाज, निशांत शर्मा, फरहत अली खान मोहम्मद फहद,रघुराज सिंह, दीपक गुप्ता,श्रवण काके सहित तमाम पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
0 Comments