किकबॉक्सिंग को खेल मंत्रालय में किया गया शामिल जताई खुशी

 

नोएडा । 2 जुलाई 2021 को युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने देश में किकबॉक्सिंग खेल के प्रचार और विकास के लिए वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन को राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) के रूप में मान्यता प्रदान किया मान्यता मिलने से पूरे उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा (वाको किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ गौतम बुध नगर) के अध्यक्ष बॉबी सिंह ने कहा कि खेल मंत्रालय से मान्यता मिलने से गौतम बुद्ध नगर  में किकबॉक्सिंग के खेल को सरकारी स्तर पर बढ़ावा मिलेगा


वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन जो की वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग ऑर्गनाइजेशन्स (वाको) से संबद्ध है, जो की किकबॉक्सिंग के खेल का अंतर्राष्ट्रीय फेडरेशन है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से पहले ही 10 जून 2021 को वाको किकबॉक्सिंग को पूर्ण रूप से मान्यता मिल चुकी है वाको 30 नवंबर 2018 से आईओसी का अस्थायी रूप से मान्यता प्राप्त सदस्य रहा है। ओलंपिक आंदोलन में पूरी तरह से शामिल और स्वीकार किया जाना किकबॉक्सिंग के खेल की मान्यता और विकास के लिए महत्वपूर्ण है। 


खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ : नसीरुद्दीन


ऑल उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रमुख नसीरुद्दीन ने बताया कि यह उम्मीद की जाती है कि वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन को एनएसएफ के रूप में सरकार की मान्यता के साथ, किकबॉक्सिंग का खेल देश में तेज गति से विकसित होगा।

बॉबी सिंह ,जफर  खान, विमल पाल  , संजीव कुमार, राजीव यादव  , अमित कुमार ,  ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर  खुशी जताई।

Post a Comment

0 Comments