आने बाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य देने के लिए पर्यावरण को करना होगा संरक्षित-डीएम




 नोडल अधिकारी व डीएम को डीएफओ ने रुद्राक्ष का पौधा किया भेंट



अलीगढ़ । वृक्षारोपण जन आन्दोलन के अंतर्गत अलीगढ़ में सभी विभागों ने वृहद वृक्षारोपण किया।इस मौके पर जनपद के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण ने डीएम चन्द्रभूषण सिंह के साथ कासिमपुर पुल गंग नहर व मंगलम सीमेंट यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में वृक्षारोपण किया।जनपद के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री नितिन रमेश गोकर्ण ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा में हम सबको लगना होगा।'वन है तो जीवन है और जल है तो कल है' इस संकल्प के साथ हम सबको इसे सहेज के रखना होगा यही हम सब की जिम्मेदारी है।

डीएम अलीगढ़ चन्द्रभूषण सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार आज अलीगढ़ में बृहद पौधारोपण हुआ है इसमें सभी विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है यदि आने बाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य देना है तो हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करने करने के साथ उन्हें संरक्षित भी करना है।मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल ने कहा कि पर्यावरण के सरंक्षण के लिए पीपल,बरगद, नीम,आंवला, सहजन, अर्जुन, शीशम,सागौन,औषधीय,फलदार व छायादार पौधे लगाए गए है।

डीएफओ  दिवाकर कुमार वशिष्ठ ने बताया कि अलीगढ़ जनपद में बृहद पौधारोपण हुआ है सभी पौधो की जिओ टेकिंग हुई है।इस मौके पर सीडीओ अंकित खण्डेलवाल,एसडीएम कोल कुंवर बहादुर सिंह,अदिति शर्मा मण्डलीय अधिकारी वन विभाग, पीडीडीआरडीए सचिन कुमार, डीएफओ दिवाकर कुमार वशिष्ठ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments