अलीगढ़ । गत दिनों दादों थाने में तैनात सब इंस्पैक्टर आशीष कुमार ने अपनी जान दांव पर लगाकर नहर में डूब रहे एक व्यक्ति की जान बचाई थी उनके इस कार्य के लिये सब जगह उनकी काफ़ी प्रशंसा हुई और पुलिस विभाग ने भी उनको सम्मानित किया था I
आज उनके अलीगढ़ आने पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक ने अपने मैरिस रोड स्थित कार्यालय में स्वागत करके आशीष कुमार को सम्मानित किया I
इस अवसर पर उनको शौल उढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया I इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि आपका ये कार्य जन जन का प्रिय और अनुसरणीय है I आप जैसे अधिअकारी ही अपने विभाग का नाम रौशन करते हैं I मेरी हार्दिक कामना है कि आप अपने उत्कृष्ट कार्यों से तरक्की के ऊँचे पायदान पर पहुंचे I इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में शाहरुख़ खान, नवेद खान, साबिर अहमद, शीलू चंदेल, मोहम्मद अनवार, हेमप्रकाश सैनी, मोहित बंसल, अंचित तौमर, ज़मीर अहमद, आदि थे I
0 Comments