बुलंदशहर (शकील सैफ़ी) गुम हुए लोगों के परिजनों ने बताया सतेन्द्र पुत्र पप्पू, और हरेंद्र पुत्र चन्द्रपाल, दोनों मोटरसाइकिल से दिनांक 10/7/21, को अलीगढ़ के लिए निकले थे ।
सतेन्द्र के पिता दिनांक 13/7/21, को थाना अतरोली, पर सतेन्द्र व हरेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई हरेंद्र पुत्र चन्द्रपाल, की ग्राम उदयपुर थाना अनूपशहर के करीब एक पेड़ पर गले में फंदा लगा रस्सी से लटकी मिली थाना अतरोली को जब पता चला तो परिजनों को बुलाया मृतक हरेंद्र का फोटो देख कर पहचान होने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हुआ सतेन्द्र पुत्र पप्पू अभी भी लापता हैं पुलिस प्रशासन द्वारा छानबीन की जा रही है ।
परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा थाना प्रभारी निरीक्षक अतरोली हमें गुमराह कर रहे हैं थाना प्रभारी अनूपशहर से वार्ता करने पर परिजनों को समझाया के आप लोग थाना अतरोली जाऐं आपकी विवेचना वहीं से शुरू होगी जहां गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है परिजनों का शक है कि हमारे पुत्र हरेंद्र की हत्या हुई है परिजन कभी थाना अनूपशहर आते हैं कभी थाना अतरोली जाते हैं परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा हमें पुलिस प्रशासन गुमराह कर रही है हमारी सही विवेचना नहीं हो पा रही हैं।
0 Comments