नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी आनंद उपाध्याय को समाजसेवी फैज़ान खान ने किया स्वागत: जनता को स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले डॉक्टर के रूप में असली प्रमुख कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित




अलीगढ़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी०पी सिंह कल्याणी का तबादला हो गया है। आगरा जिला चिकित्सालय में नेत्र रोग विशेषज्ञ के पद पर तैनात डॉ. आनंद उपाध्याय को यहां पर उनकी जगह पर सीएमओ बनाया गया है।

 


डा. कल्याणी ने कोरोना काल में चुनौतियों का सामना किया


डॉ. बीपी सिंह कल्याणी 25 मार्च 2020 में सीएमओ बनकर आए थे, उस समय कोरोना का दौर चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग के सामने बड़ी चुनौती थी कि संसाधन के नाम पर जनपद के चिकित्सालय में कुछ नहीं था। किसी भी राजकीय अस्पताल में न तो वेंटिलेटर था और न ही आईसीयू। उनके कार्यकाल में पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में आईसीयू बनना बड़ी उपलब्धि है।


 इसी क्रम में एक्सपोज़ न्यूज़ ने दिनांक 1 जुलाई को महापौर मोहम्मद फुरकान के कार्यालय पर "अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर डे" मनाया जिसमें अलीगढ़ जिले के प्रमुख डॉक्टर जिन्होंने कोरोना काल में जनता को स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय बेहतर सेवा उपलब्ध कराई चाहे वह सरकारी डॉक्टर रहे हो या फिर प्राइवेट डॉक्टर सभी ने मरीजों को बेहतर सेवा देने का काम बुरे वक्त में किया था और महापौर मोहम्मद फुरकान के द्वारा डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं हार मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया था।



 

इस के पश्चात सीएमओ कार्यालय पर दिनांक 5 जुलाई 2021 को एक्सपोज़ न्यूज़ की टीम पहुंची और वहां पर मौजूद अलीगढ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह कल्याणी जी को एक्सपोज़ न्यूज़ के संचालक फैजान अहमद खान ने प्रशस्ति पत्र देकर एवं हार मालाएं पहनाकर स्वागत किया और बताया कि अलीगढ़ जिले मैं कोरोना का काल मार्च 2020 में पूर्ण रूप से लग चुका था तभी बी०पी सिंह कल्याणी जी अलीगढ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर आए और उन्होंने कोरोना काल का बेहद गंभीर समय अपनी स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय सेवाएं देकर पूर्ण रूप से निभाया और अपने कार्यकाल में ही कोरोना को हराया और अलीगढ़ में कोरोना मरीज जीरो कर दिखाया। जिनका आभार एवं सम्मानित एक्सपोज़ न्यूज़ ने किया।

 


दिनांक 16 जुलाई 2020 को श्री बी पी सिंह कल्याणी जी के आगरा तबादला होने पर एवं उनकी जगह श्री आनंद उपाध्याय जी के आगमन पर एक्सपोज़ न्यूज़ के संचालक फैज़ान अहमद खान ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री आनंद उपाध्याय को हार मालाएं पहनाकर सम्मानित किया एवं प्रशस्ति पत्र देकर आगरा मंडल में दिए गए उनके स्वास्थ एवं चिकित्सीय योगदान को सराहा एवं अलीगढ़ में नियुक्ति/तबादला होने की हार्दिक बधाई देते हुए हर स्तर पर सामाजिक एवं व्यवहारिक साथ देने का वादा किया, इसके साथ ही डॉ एमके माथुर (ACMO), डॉ अनुपम भास्कर (ACMO), डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ (DMO), डॉ एस पी सिंह (ACMO), डॉक्टर समीर काजी, डॉक्टर सलीम, डॉक्टर चितरंजन सिंह, डॉक्टर सरफराज अंसारी, डॉ काज़िम अनवर सईद, डॉ दीवान इसरार खां आदि डॉक्टरों को गुलाब के फूलों की हार मालाएं पहनाकर एवं कोरोना योध्दा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर ठाकुर जितेंद्र सिंह, जाकिर भारती, यासिर मसरूर, दानिश शेरवानी, यासिर अराफात, जोहेब खान आदि ने हार मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments