भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने चीनी मिल अनूपशहर पर 46, करोड़ रुपया बकाया को लेकर विरोध प्रदर्शन किया

 


बुलंदशहर (शकील सैफ़ी) भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत की जिला महिला अध्यक्ष सन्जू चौधरी, जिला महासचिव विरेन्द्र सिंह चोपड़ा, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी मांगों के लेकर दि किसान चीनी मिल अनूपशहर जहांगीराबाद पर किसानों को 46, करोड़ रुपया बकाया है उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर किसानों का बकाया रूपया भुगतान किया जाये।


अनूपशहर अम्बेडकर पार्क पर धरना प्रदर्शन किया जिसकी अध्यक्षता जिला महिला अध्यक्ष सन्जू चौधरी, की अध्यक्षता में संपन्न हुई और पंचायत में क्षेत्र से हज़ारों किसान व कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे जिस में राजवाहों में टेल तक पानी पर विचार किया गया क्योंकि सूखा का बेहद माहोल बना हुआ हैं जिस में राजवाहा खनोदा प्रमुख हैं अगर पानी नहीं पहुंचा है तो भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आवाहन करेगी और में स्वयं विरेन्द्र सिंह चोपड़ा उसी दिन धरने पर बैठूंगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी क्योंकि किसानों की धान व गेंहू की फ़सल इस समय प्रमुख हैं और जिस में बेतहाशा मंहगाई जेसे पेट्रोल, डीजल, घरेलू विधुत, रसोई गैस, के बढ़ते दामों के खिलाफ भारत सरकार व राज्य सरकार को सचेत किया किसानों के बीच में आये क्षेत्र व दूसरे क्षेत्रों से आए किसानों ने दि किसान चीनी मिल अनूपशहर जहांगीराबाद पर किसानों का बकाया 46, करोड़ रुपया दिलाया जाएं मंहगाई का भारी विरोध प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी पदम सिंह, महोदय तहसील अनूपशहर जनपद बुलंदशहर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप कर धरना प्रदर्शन समाप्त किया।

जिस में बिजेंद्र सिंह, विनोद कुमार, बन्टी शर्मा, पप्पू सिंह, टीकम सिंह, बीना रानी, अवलेश कुमार शर्मा, सोहनलाल, सतीश चन्द् शर्मा, विनोद कुमार, लेखपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, नितेश कुमार, जुगेंद्र सिंह, उदय वीर सिंह, हरकेश कुमार, लोकेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments