अलीगढ़ । पूर्व मंत्री स्व.ख्वाजा हलीम के निवास सिविल लाइन में समाजवादी पार्टी के युवा नेता ख्वाजा हसन जिब्रान ने सुबह 11:00 बजे एक बैठक का आयोजन किया जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार कल 15 जुलाई 2021 को तहसील स्तर पर जिला पंचायत ब्लॉक प्रमुख के चुनावों में हुई धांधली एवं विफल कानून व्यवस्था को लेकर होने वाले तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन के लिए रणनीति तैयार की जिसके तहत कल सुबह पूर्व मंत्री स्व. ख्वाजा हलीम निवास सिविल लाइन से सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तहसील - कोल,अलीगढ़ पर धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन में सम्मिलित होंगे।
इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष शहजाद अल्वी,महिला सभा की जिलाध्यक्ष डॉ गुलिस्ताना,शादाब जेदी,प्रभात कुमार सविता, चौधरी रईस, सादिक कुरैशी, डॉ.कमाल,जीनस अब्बासी,लाल मोहम्मद, चांद मियां,ज्योति कपूर, संगीता चौधरी,हबीब खान,जलालुद्दीन मलिक, पूनम पोल,नाज़नीन सैयद, सितारा बेगम, मेराज जहां, परवीन बेगम,सबा खान,गुलजार अहमद,कामिनी कपूर, ज्योति कपूर, शाहिद सैफी, हबीब अब्बासी आदि प्रमुख साथी उपस्थित थे ।
0 Comments