छात्रों का सिलेबस पूरा करने के लिये गांवों में लगाई शिक्षा की पाठशाला

 

अलीगढ़ । छात्रों का सिलेबस पूरा करने के लिए प्रतिष्ठा हेल्पलाइन के चेयरमैन और प्रतिष्ठा आईएएस एकेडमी के डायरेक्टर डीआर यादव ने गांव में लगाई शिक्षा की पाठशाला हेल्पलाइन के चेयरमैन डीआर यादव ने बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री लक्ष्मी कांत पांडे के आग्रह पर विचार-विमर्श करके गांव के छात्रों का सिलेबस पूरा हो जाए इस को ध्यान में रखते हुए गांव में छात्रों की पाठशाला के माध्यम से पढ़ाना शुरू कर दिया है यह पाठशाला प्रतिष्ठा पाठशाला डीआर यादव के माध्यम से संचालित की जा रही हैं डीआर यादव खोज छात्रों को पढा करके अतरौली क्षेत्र के मोहकमपुर गांव में पेड़ के नीचे शिक्षा की पाठशाला लगाई तथा छात्र छात्राओं को पढ़ाया और सिलेबस पूरा करवाने का काम चालू कर दिया है यह पाठशाला प्रत्येक दिन लगाई जाएंगी डीआर यादव ने अपने प्रतिनिधि के रूप में शिक्षकों को नियुक्त कर दिया है डीआर का सपना है कि हर छात्र की पढ़ाई अच्छी हो कोविड-19 की वजह से छात्रों का सिलेबस पूरा नहीं हो पाया है उस को ध्यान में रखते हुए नौनिहाल बच्चों के साथ कोई भी पढ़ाई की खिलवाड़ ना हो डीआर यादव ने बच्चों को गांव जाकर पढ़ाना शुरू कर दिया है डीआर यादव ने मोहकमपुर गांव के लिए प्रियंका यादव और अजय को रोजाना पढ़ाने के लिए नियुक्त कर दिया है और समय-समय पर 20-20 में छात्रों से जाकर मिलेंगे इस तरीके से हर गांव में जाकर अलग-अलग शिक्षा की पाठशाला लगाने का काम शुरू कर दिया है इससे क्षेत्र के प्रधान पप्पू सिंह इन्द्रपाल सिंह ने खुशी व्यक्त की है और डीआर यादव के के पाठशाला कार्यक्रम की सराहना की है डीआर के साथ में मुख्य रूप से चंद्रमा यादव अजय प्रताप और पवन कांत साथ दे रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments