तीन दर्जन युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की


अलीगढ़ । लगभग तीन दर्जन युवाओं ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की I इस अवसर पर आज कांग्रेस कार्यालय मैरिस रोड स्थित अयोध्या कुटी में हुए कार्यक्रम में इन सभी युवाओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल के समक्ष कांग्रेस पार्टी का दामन थामा I कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी लोगों का विवेक बंसल ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि आप लोग जिस जोश के साथ आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं इसी जोश और निष्ठा से कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने के लिये कार्य करेंगे तो मुझे काफ़ी ख़ुशी होगी और आप जैसे जोशीले युवाओं का साथ मिलने से कांग्रेस पार्टी और मज़बूत होगी I कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं में हुसैन रज़ा, शारिक़ चौधरी, मोहम्मद इमरान, आमिर, आदिल, असद, मुबश्शिर, दाउद, नईम, आमिर खान, आमिर अल्वी, ज़ुहैब, नासिर, गब्बर, फैजान, हसन, सलीम, मोहम्मद, जैगम, सरफ़राज़, यासिर, अबरार, ज़फ़र, शब्बू, आरिफ, मुजाहिद, साबिर, फैसल, अरबाज़, काशिफ, फैजान, अर्सलान, समीर मिक्की, थे उपस्थित कांग्रेसजनों में नवेद लोधी, साबिर अहमद, मोहम्मद अनवार, शाहिद खान, कृष्ण प्रताप सिंह, वसीम मलिक, राकेश चौहान, आदि थे I

Post a Comment

0 Comments