अलीगढ़ । आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ मसूद अहमद से लखनऊ में मुलाकात करने पहुंचे रालोद के नेता और अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय के छात्र नेता राजा भईया अपने समर्थकों के साथ पहुंचे।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद साहब आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर घंटों मुलाकात चली।
रालोद नेता राजा भईया का कहना है कि पार्टी पूरे दम खम से विधानसभा का चुनाव लडेगी,
राजा का कहना है की प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी का वर्चस्व काफी बढ़ गया है, किसानों की बर्बादी के मंसूबे बनाकर भाजपा तानाशाही रवैए को लेकर चलने का काम कर रही है।
किसान मजदूर जनता दिन प्रतिदिन रालोद का दामन थाम थी है, इससे ये साबित होता है की देश की जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की तैयारी कर चुकी है।
राजा भईया ने बताया की भाजपा सरकार को डर सता रहा है की तमाम दल एक होकर चुनाव न लड़ें, इसीलिए भाजपा उत्तर प्रदेश को तीन भागों में बाटने का मंसूबा बना रही है, लेकीन देश की जनता भाजपा की मक्कारियों को जान चुकी है।
इस मौके पर बबलू खान, फहीम हसन, आलम खान (पप्पू), राकव सिंह आदि लोग मौजुद रहे।


 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
0 Comments