स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह भारत के लाल महानायक किसानों के कल्याण के लिए जीवन समर्पित करने वाले कुशल नेतृत्वकर्ता एवं पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

 


अलीगढ़ । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महानगर अलीगढ़ द्वारा किसानों के कल्याण के लिए जीवन समर्पित करने वाले कुशल नेतृत्वकर्ता एवं  किसानों के राजनेता पांचवें प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी भारत के महानायक भारत के किसान राजनेता एवं पांचवें प्रधानमंत्री थे उन्होंने प्रधानमंत्री का पद 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक संभाला आप का संपूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादाओं में जिया आपने कहा कि देश की खुशहाली का रास्ता खेतों और  खलिहानों से होकर गुजरता है आप किसानों के नेता माने जाते हैं उनके द्वारा तैयार किया गया जमींदारी उन्मूलन विर्धयक राज्य के लिए कल्याणकारी सिद्धांतों पर आधारित था जैसे गरीबों को अधिकार मिला उन्होंने लेखपाल के पद का सृजन भी गया किसानों के हित के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश भूमि संरक्षक कानून को पारित किया आप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे केंद्र सरकार में गृह मंत्री रहते हुए आपने मंडल एवं अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना की वित्त मंत्री उप प्रधानमंत्री रहते  हुए आपने अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाएं उसके बाद आप देश के प्रधानमंत्री बने और आपके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गृहमंत्री वित्त मंत्री उप प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री रहते हुए आपने किसानों एवं सर समाज के लिए अनेक कार्य किए जिसका लाभ आज भी देश की जनता को मिल रहा है किसानों के कल्याण के लिए जीवन समर्पित करने वाले कुशल नेतृत्वकर्ता एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महानगर अलीगढ़ उनको श्रद्धांजलि अर्पित करती है इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद मजहर उद्दीन , हाजरा बेगम , मोहम्मद अजीज , सुनील , विनोद ,मुस्तकीम , बब्बू , असलम , सलमान आदि लोग मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments