मिस्टर किंग एंव क्वीन क्लब को एक साल हुआ पूरा साल में हुये छः कार्यक्रम

 

अलीगढ़ । मिस्टर किंग एंड क्वीन क्लब कोविड -19 के चलते पिचले 1 वर्ष के अंदर पूरे 6 कार्यक्रम शो का अयोजन कर चुका है आगे भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे। एक साल पूरा होने पर मिस्टर किंग एंड क्वीन क्लब के प्रमुख उत्कर्ष राज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि क्लब का एक साल पूरा होने पर सभी सदस्यों एंव प्रतिभागियों की गूगल मीट पर एक बैठक बुलाई गई जिसमें आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा कि गई एंव एक साल पूरे होने पर  सभी को धन्यवाद दिया 


पूरे एक वर्ष होने पर किंग एंड क्वीन क्लब के सभी क्लब सदस्य इशिका मैसी, उत्कृष राज अभि चौहान, मनन गांधी, प्रियंका सक्सेना, ऐश्वर्या सेन, गगन सैनी, आदी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments