अलीगढ़ । पूर्व प्रधानमन्त्री चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर आज उनको काफ़ी श्रद्धापूर्वक याद किया गया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल ने दोधपुर स्थित वरुणालय अतिथि गृह में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया इस अवसर पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये विवेक बंसल ने कहा कि चौधरी साहब ने जीवन पर्यन्त किसानों के हितों की बात करी और किसानों की समस्याओं को उठाने में उनके प्रत्येक संघर्ष में उनका साथ दिया वास्तव में वे किसानों के बहुत बड़े हितेषी थे इसीलिये उनको किसानों का मसीहा कहा जाता है I इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों में चो० जयपाल सिंह, डा० राकेश सक्सैना, शाहिद खान, यशपाल बघेल, जान मोहम्मद, बॉबी वसी, बिजेंद्र सिंह बघेल, इमरान शरीफ़, मोहनलाल पप्पू, कैलाश बघेल, आमिर मुन्तज़िर, बाबू खान, अशोक कुमार लोधी, वसीम मलिक, सुनील कुमार जाटव, ज़मीर अहमद, ज़हीर खान, पिंकू बघेल, आदि थे I
0 Comments