शहर के युवाओं में जग रहा कोविड वैक्सीन को लेकर क्रेज

 


        (ऑनलाइन स्लॉट बुक करने पर पांच दिन बाद आया नम्बर)



                             Photo:- विशाल देशभक्त

अलीगढ़ । आज खैर रोड स्थित लाल मस्जिद से आगे गुरूद्वारा के पास शहरी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर कोविड वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन के दौरान विशाल देशभक्त ने बताया कि जब से सरकार ने 18 प्लस युवाओं को वैक्सीन लगाने का कहा है तब उसे युवाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है कई दिनों के बाद ऑनलाइन वैक्सीन लगाने का स्लॉट बुक हो रहे हैं कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तो स्लॉट खाली ही नहीं है कुछ लोग वैक्सीन लगवाने के लिए दूर-दूर ग्रामीण क्षेत्रों में जा रहे हैं और कुछ लोग समय का इंतजार कर रहे हैं 


ज्यादातर लोगों को 1 हफ्ते का समय मिल रहा है कोवेशील्ड वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है तमाम युवा वैक्सीन लगवाने के बाद अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डालने को उत्साहित रहते हैं ऐसे ही आज सराय हकीम के युवाओं ने नगला कलार के अंदर शहरी स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र पर कौवेशील्ड वैक्सीन लगवाई।

Post a Comment

0 Comments