अलीगढ़ । रामघाट रोड स्थित एस एन न्यूरो एवं स्पाइन सेंटर के न्यूरो सर्जन डॉक्टर तरुण वार्ष्णेय ने मरीज अंकित उम्र 24 वर्ष निवासी मैनपुरी का सफल ऑपरेशन कर दिया नया जीवन। मरीज को दोनों कंधों के बीच में काफी दर्द रहता था जो की दर्द धीरे धीरे छाती की तरफ आ रहा था मरीज को चलने फिरने में भी दिक्कत होती थी इस समस्या के लिए मरीज ने कई जगह दिखाया मरीज की ब्रोंकोस्कॉपी फेफड़ों की जांच भी करवा दी गई आगरा दिल्ली में कई सेंटरों पर जाकर जांच करवाता रहा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ परिजनों को किसी के द्वारा सलाह दी गई कि एक बार डॉक्टर तरुण वार्ष्णेय को दिखाएं मरीज के परिजनों ने बड़ी उम्मीद से डॉक्टर तरुण को दिखाया जिन्होंने मरीज की m.r.i. में d5 d6 रीड की हड्डी को टीवी की पुष्टि की सही इलाज के अभाव में हड्डी गलने लगी थी और पस नसों में फैल गया था मरीज को सब बात समझा कर ऑपरेशन की सलाह दी ऑपरेशन में पस को निकालकर d4 d7 हड्डी में मेडिकल स्क्रू एवं रोड डालकर मजबूती दी गई ऑपरेशन के तुरंत बाद ही मरीज का दर्द खत्म हो गया अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है इस ऑपरेशन में डॉ प्रियंका जैन का अहम सहयोग रहा।
0 Comments