भाजपा सरकार व्यापारियों का कर रही है उत्पीड़न: विनोद बंसल
अलीगढ़ । व्यापार उधोग प्रकोष्ठ (पश्चिमी ज़ोन) उत्तर प्रदेश के संयोजक श्री विनोद बंसल (चेयरमैन) व् अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल ने ज़िला कांग्रेस कार्यालय रेलवे रोड पर आयोजित प्रैसवार्ता में अलीगढ़ व् प्रदेश स्तर के पश्चिमी जोन के नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की इस अवसर पर प्रैस को संबोधित विवेक बंसल ने कहा कि फ़्रांसिसी न्यूज़ एजेंसी न्यूज़ पोर्टल ने फ्रांस की एंटी करप्शन एजेंसी के माध्यम से ये खुलासा किया है कि राफैल जहाज़ के सौदे में 60 हज़ार करोड़ रूपये की दलाली भारतीय कंपनी के एजेंट को दी गई क्या इतने बड़े खुलासे के बावजूद भी कोई शक की गुंजाइश है जबकि केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद इस खुलासे को बड़ी बेशर्मी से झुठलाने में लगे हुए हैं ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के पूर्व अध्यक्ष मा० राहुल गाँधी जी ने पहले कई बार इस राफैल सौदे में काफ़ी बड़ी दलाली की बात कही थी लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया अब जबकि फ्रांस की न्यूज़ एजेंसी ने ये ख़ुलासा किया है तब भी इस मामले में शक की कोई गुंजाइश है I इसीलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले की सी,बी.आई. जांच कराई जाये और यदि न्यायिक जांच होती है तो वो भी स्वागत योग होगी I
पैट्रोलियम पदार्थों की भारी मूल्य वृद्धि को लेकर विवेक बंसल ने कहा कि एक तरफ़ तो भाजपा के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और एक मंत्री ने कहा था कि पैट्रोलियम पदार्थों को जी.एस.टी. के दायरे में लाया जायेगा तब इनकी कीमतें कम होंगी दूसरी तरफ़ बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व् वर्तमान में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का कहना है कि जब तक सरकारें टैक्स कम नहीं करेंगी तब तक पैट्रोल डीज़ल की कीमतें नहीं घटेंगी, पैट्रोलियम पदार्थों की बड़ी हुई कीमतें भी काफ़ी रहस्य के घेरे में हैं और जब इस रहस्य से पर्दा उठेगा तब देश की जनता को वास्तिक सच्चाई का पता चलेगा I
उन्होंने पैग़म्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा साहब के ऊपर धर्मगुरु नरसिम्हानन्द द्वारा दिए गए अशोभनीय ब्यान की निंदा करते हुए कहा कि एक धर्म गुरु का ऐसा निंदनीय ब्यान सर्वथा निंदनीय है और समाज में साम्प्रदायिक बिगाड़ने वाला है I इस अवसर पर व्यापार उधोग प्रकोष्ठ (पश्चिमी ज़ोन) उत्तर प्रदेश के संयोजक श्री विनोद बंसल (चेयरमैन) ने कहा कि देश व् प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकारें पूर्ण रूप से व्यापारी विरोधी हैं जी.एस.टी. के अव्यवस्थित ढाँचे ने कैसा मकड़जाल बुना है जिसमें व्यापारी बुरी तरह से फंस गया है छोटी छोटी बातों पर व्यापारियों को अपमानजनक उत्पीड़न झेलना पड़ता है अभी हाल ही में एक स्वर्णकार जोकि अपनी दुकान पर बैठकर काम कर रहा था तो उसका मास चहरे से लटकने मात्र से पुलिस कर्मियों ने दूकान से खींचकर उसकी बेरहमी से पिटाई की I
कांग्रेस पार्टी व्यापारियों को सरकारी उत्पीड़न से बचाने के लिये उनकी लड़ाई और ज़ोरदार ढंग से लड़ेगी जिसके परिणाम शीघ्र ही दिखाई देने लगेंगे I अंत में श्री विनोद बंसल ने गोपाल मिश्रा को व्यापार उधोग प्रकोष्ठ (पश्चिमी ज़ोन) उत्तर प्रदेश अलीगढ़ ज़िले जिलाध्यक्ष व् अनिल वर्मा को शहर अध्यक्ष एवं नदीम अहमद को व्यापार उधोग प्रकोष्ठ (पश्चिमी ज़ोन) उत्तर प्रदेश का उपाध्यक्ष व् गौरव गुप्ता को महासचिव नियुक्त किये जाने की घोषणा की I इस अवसर पर उपस्थित अन्य प्रमुख कांग्रेसजनों शाहिद शैख़, ठाकुर अमित सिंह, आनंद बघेल, अंचित तौमर, आदि थे I
0 Comments