अलीगढ़ । अशोका गुरु आर्ट्स एसोसिशन संस्था के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर वर्ल्ड जयभीम फाउंडेशन के सहयोग से आज नगला मसानी मैं वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर रोहिताश कुमार विक्की साहित्यकार, श्रीमती कुसुम लता Si साइबर क्राइम महिला थाना प्रभारी, सुमन माथुर एलआईयू , रश्मि सिंह महिला हेल्थ एक्सपर्ट, मनोज अलीगढ़ी वरिष्ठ स्वतंत्र फोटोजर्नलिस्ट
सईदा खातून समाजसेवी, लीना कुमार प्रदेश अध्यक्ष सर्व ईसाई महासभा, डॉ. दौलत राम शर्मा असिस्टेंट प्रॉक्टर APS, शरद बंसल प्रदेश उपाध्यक्ष (उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी आउटरीच डिपार्टमेंट), मंजू बघेल पूर्व पार्षद तथा संस्था की प्रबंधक /सचिव प्रेमलता सिंह ने सभी गणमान्य अतिथियों को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया यहां सैकड़ों क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
0 Comments