लोकतंत्र के सत्य का आईना है समाचार पत्र : गुरिंदर सिंह


अलीगढ़ सम्मेलन में गूंजा राष्ट्रीय एकता का संदेश
अलीगढ़। राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में बुधवार को आयोजित ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़पेपर्स फेडरेशन (एआईएसएमएनएफ) के तत्वावधान में आयोजित “लोकतंत्र और पत्रकारिता” विषयक प्रांतीय सम्मेलन में जहां देश के 16 राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया वहीं , राष्ट्रीय एकता पर गहन मंथन हुआ।
मुख्य अतिथि प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य और फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स.गुरिंदर सिंह ने कहा कि आज समाचार पत्र लोकतंत्र में सत्य का आईना बने हुए हैं। 
जिसकी वजह से तीनों स्तंभों के प्रति समाचार पत्र और पत्रकारों की जवाबदेही और बढ़ जाती है। उन्होंने अलीगढ़ महोत्सव में आयोजित सम्मेलन को प्रेरणाप्रद बताया।
विशिष्ट अतिथि पीसीआई के अन्य सदस्य सुधीर कुमार पांडा ने कहा कि आज सोशल मीडिया के इस दौर में एआई की वजह से और विरोधाभास पैदा हो गया है। 
पत्रकार जगत को राष्ट्र हित में इस ओर खास ध्यान देना चाहिए।जिससे लोकतंत्र की महत्ता कहीं कम न हो।
 सम्मेलन के मुख्य संयोजक पंकज धीरज ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को वर्तमान समय की आवश्यकता बताया।
 सभी अतिथियों का स्वागत किया।वहीं , सफल संचालन राज नारायण सिंह ने किया। 
अलीगढ़ में प्रथम बार आयोजित राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मेलन में 16 प्रदेशों से आए 64 प्रतिनिधियों ने विशिष्ट सहभागिता निभाई।
 लोकतंत्र में पत्रकारिता को सत्य का आईना बताते हुए जयपुर से आए पीसीआई के पूर्व सदस्य एल सी भारतीय ने सरकारी अंकुश को अव्यवहारिक भी बताया।कहा कि पत्रकारों के सत्य को पराजित नहीं किया जा सकता।
सम्मेलन में जहां चारों धर्मों के प्रबुद्धजनों ने अपने अपने विचार रखे वहीं , विशिष्ट पत्रकारों को लोकतंत्र प्रहरी और लोकतंत्र सेवक सम्मान भी प्रदान किए गए।
दिल्ली सरकार में विधायक सोमदत्त ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता से ही संभव है।
फेडरेशन के उप्र अध्यक्ष शोएब अहमद ने कहा कि पत्रकार समाज और शासन के बीच सेतु का कार्य करते हैं साथ ही जनसरोकार के मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करते हैं।
सम्मेलन में अलीगढ़ के क्रांतिकारी पत्रकार महेश चंद्र सुहृद , मुकुट बिहारी लाल नवरत्न और मदनलाल हितैषी सम्मान शुरू किए जाने की शुरुआत हुई। 
सम्मेलन में अतिथियों का सम्मान मंडल महासचिव योगेश भारद्वाज, जिला अध्यक्ष जितेंद्र वार्ष्णेय , महासचिव मुकेश कुमार सिंह और वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने किया।
सम्मेलन में प्रस्तुत देश भक्ति की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को खूब सराहना मिली।
व्यापक सहभागिता वाले इस 
सम्मेलन में 16 प्रदेशों से आए प्रतिनिधियों सहित करीब 500 से अधिक पत्रकार, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थी शामिल हुए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. पंकज धीरज के नेतृत्व में फेडरेशन की टीम सक्रिय रही। व्यवस्थाओं में सुरेंद्र शर्मा, संजीव शर्मा, जाकिर भारती, दीपक राजपूत, अकरम खान, पुष्पेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह, रौकी आलोक, रियाजुद्दीन, आशीष शर्मा, पवन शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments