Photo:- विवेक बंसल
अलीगढ़ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल ने कहा है कि फ़्रांसिसी न्यूज़ एजेंसी न्यूज़ पोर्टल ने फ्रांस की एंटी करप्शन एजेंसी के माध्यम से ये खुलासा किया है कि राफैल जहाज़ के सौदे में 60 हज़ार करोड़ रूपये की दलाली भारतीय कंपनी के एजेंट को दी गई क्या इतने बड़े खुलासे के बावजूद भी कोई शक की गुंजाइश है जबकि केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद इस खुलासे को बड़ी बेशर्मी से झुठलाने में लगे हुए हैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी जी ने पहले कई बार इस राफैल सौदे में काफ़ी बड़ी दलाली की बात कही थी लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया अब जबकि फ्रांस की न्यूज़ एजेंसी ने ये ख़ुलासा किया है तब भी इस मामले में शक की कोई गुंजाइश है I
प्रधानमन्त्री मोदी जी इमानदार सरकार का ढिंढोरा पीट रहे हैं लेकिन वास्तविकता ये है कि इस सरकार के कार्यकाल में काफ़ी बड़े घोटाले हुए हैं जिनका खुलासा होगा तो देश की जनता इमानदार सरकार की वास्तविकता से परिचित होगी I
मैं सरकार से मांग करता हूं कि वो अन्य छोटे छोटे मामलों की सी.बी. आई. से जांच करा रही है तो उस स्थिति में सरकार को राफैल सौदे में 60 हज़ार करोड़ रूपये की दलाली के काफ़ी बड़े मामले की भी जांच सी.बी.आई से कराये जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो सके I
0 Comments