अलीगढ़ । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा राज्यों में चुनाव जीतने की मंशा से जिस तरह से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है वो लोकतंत्र के लिये काफ़ी घातक है जबसे भाजपा देश की सत्ता पर काबिज़ हुई है तबसे निरंतर ऐसा देखा जा है जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होते हैं वहां विपक्ष के नेताओं को डराने व् धमकाने के उद्देश से केन्द्रीय एजेंसियों – ई.डी, आयकर विभाग, सी.बी.आई आदि की सक्रियता काफ़ी बढ़ जाती है और विपक्षी नेताओं के ठिकानों पर भारी छापेमारी की जाती है भाजपा सरकार के इस रवय्ये की निंदा करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि गत वर्षों में इस प्रकार की गई छापेमारी की कार्यवाही के क्रम में नया नाम पश्चिम बंगाल और तमिल नाडु का जुड़ा है जहाँ केंद्रीय एजेंसियों ने प्रमुख विपक्षी दल डी.एम.के के नेता स्टालिन की पुत्री व् दामाद व् पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख नेताओं पर छापेमारी की है I मैं ई.डी. और आयकर विभाग से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्हें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जयशाह का रातों रात धन कुबेर बनना दिखाई नहीं देता है ? प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी व श्री गृहमंत्री अमित शाह ये भ्रम पाले बैठे हैं कि वे जीवनपर्यंत सत्ता का सुख भोगेंगे और देश से पूरे विपक्ष के नेताओं को चुन चुनकर समाप्त कर देंगे उनका ये सोचना काफ़ी घातक है क्योंकि देश में लोकतान्त्रिक प्रणाली है और उस प्रणाली के तहत कभी भी सत्ता परिवर्तन हो सकता है, ऐसी दशा में मेरा सरकार से आग्रह है कि अपनी इस तानाशाही प्रवृति को छोड़कर जनता की सेवा के लिये रचनात्मक कार्य करे I
0 Comments