अलीगढ़ । छत्तीसगढ़ के बीजापुर व् सुकमा ज़िले में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 22 सी.आर.पी.एफ़ जवान शहीद हुए हैं और लगभग 2 दर्जन से ज्यादा जवान घायल हुए हैं I शहीद जवानों को श्रद्धांजली देने व् घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल ने कांग्रेसजनों के साथ मैरिस रोड पर मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की
इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि लगभग 10 दिनों के अन्दर नक्सलियों द्वारा किया गया ये दूसरा घातक हमला काफ़ी दुखद एवं पीड़ादायक है ऐसा प्रतीत होता है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय के सूचना तंत्र में कोई न कोई बड़ा छेद है जिसके चलते छत्तीसगढ़ में केंद्रीय सुरक्षाबलों की कार्यवाही की सूचना नक्सलियों तक पहुँचती है जिसका खामियाज़ा हमारे जांबाज़ जवानों को भुगतना पड़ता है I
मैं गृहमंत्रालय से ये मांग करता हूं कि छत्तीसगढ़ में भविष्य में नक्सली हिंसा को रोकने के लिये त्वरित व् प्रभावी कार्यवाही की जाये I इस अवसर पर उपस्थित लोगों में श्रीमती माया गुप्ता, सबिया हसन, देवेन्द्र शास्त्री, एम.एल.शर्मा, आई.पी.कश्यप, शाहरुख़ खान, गौरव प्रताप सिंह, ज्ञान सिंह, भूदेव प्रसाद, सुनील अग्रवाल, नीरेंद्र शर्मा, बिजेंद्र सिंह बघेल, आमिर मुन्तज़िर, सुहैल अख्तर, सय्यद मुबश्शिर अली, शाहिद शैख़, सुनील कुमार जाटव, रईस कुरैशी, उज़ैर दिलशाद, राजेश आर्य, एस.एम.शेहरोज़, रामेश्वर दयाल सविता, बिरजू जाटव, विजय सारस्वत, युशांत मिश्रा, मोहम्मद सलमान, राघवेन्द्र सिंह राघव, प्रदीप रावत, राजकुमार चौहान, सरवर आलम, आज़म कुरैशी, लोकेश शर्मा, अतर सिंह, गिरवर प्रसाद शर्मा, राजेश कुमार भाल, दिवाकर सकसैना, अजय बघेल, विजय सिंह, अंचित तौमर, आदि थे I
0 Comments