बिना पहचान की फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट न करें - (विशाल देशभक्त




                             Photo:- विशाल देशभक्त


अलीगढ़ । फेसबुक में युवकों से दोस्ती करके उन्हें ठगने और ब्लैकमेल करने वाला गिरोह अब दुबारा से सक्रिय हो गया है। गिरोह की युवतियां फेसबुक में चर्चा करने के बाद युवकों का नंबर लेती है, और उसमें अश्लील चैटिंग व वीडियो कॉल करके उनका वीडियो बना लेती है। चैटिंग और अश्लील वीडियो को आधार बनाते हुए युवतियों द्वारा पैसे की डिमांड की जाती है।पीड़ित आरोपी गिरोह के सदस्यों की डिमांड पूरी नहीं करता, तो उसकी अश्लील फोटो वीडियो और चैटिंग की चर्चा सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों और करीबियों तक गिरोह के सदस्य पहुंचाकर उसे बदनाम कर देते है। सोशल मीडिया में सक्रिय इस गिरोह ने अलीगढ़ में अब तक कई युवकों को अपने जाल में फंसा लिया है। कुछ लड़कियां फेसबुक पर अपने अकाउंट बनाने के बाद लडकों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजतीं है और फिर वाट्सअप नंबर पर बात होने लगती है दोनो एक दूसरे को वाट्पअस नम्बर दे दिया जाता है और फिर युवती ने पसंद करने की बात कही और अश्लील ऑडियो वीडियो चैटिंग शुरू कर दी। युवक ने ऑडियो वीडियो कॉल में बातचीत की, तो गिरोह के सदस्यों ने पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया और फिर वाट्सअप कॉल के माध्यम से पैसों की मांग करते ही नहीं हैं बल्कि उसी आई डी से फेसबुक पर स्क्रीन शॉट शेयर कर बदनाम करते हैं। सोशल मीडिया प्रमुख विशाल देशभक्त ने बताया कि शातिर ठग ऐप के माध्यम से और कई बार फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर पीडितों की प्राइवेट जानकारी और फुटेज ले लेते है और फिर ब्लैकमेल करने का काम करते है। पूर्व में भी इस तरह की घटना हो चुकी है। इन सभी घटनाओं से बचने के लिए जागरूक होना जरूरी है। अंजान शख्स की फ्रेड रिक्वेस्ट को सोशल मीडिया में एक्सेप्ट ना करके भी इस तरह की वारदातों से बचा जा सकता है। एंव साथ ही साथ फेसबुक की आई डी से अन्य किसी भी एप को लॉगिन नहीं करना है लॉगिन करने से हमारा फेसबुक का डाटा सारा हैकर्स के पास पहूंच जाता है। हमें जागरुक होना होगा फर्जी फ्रेंड रिक्वेस्ट से बचना होगा।

Post a Comment

0 Comments