एसएसपी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 जनपद ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश


अलीगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव हेतु ड्यूटी में पुलिस अधिकारी/कर्म0गण को ब्रीफ कर पुलिस का 350 गाडियों का बेडा चुनाव सकुशल कराने हेतु रवाना किया गया ।


एसएसपी महोदय द्वारा ब्रिफिंग के दौरान निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये :-

 1-डयूटी मे तैनात समस्त पुलिस अधि0/कर्म0गणों को बैलेट पेपर/मतपेटी की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सभी संबंधित को कडे निर्देश दिये ।

2-प्रत्येक ब्लॉक पर कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए आकस्मिक स्थिति के लिए एम्बूलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी ।

3-मतगणना केन्द्रों पर किसी भी एजेंट के पास कोई भी इलैकट्रोनिक सामग्री जैसे मोबाईल या ज्वलनशील वस्तु माचिस या पानी की बोतल और स्याही इत्यादि नही रहेगी ।

4-प्रत्येक बूथ केन्द्रों पर फोर्स के लिये खाना प्रत्येक दशा में प्रातः 10.00 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित किये जाये । तथा खाने की गुणवत्ता उच्च कोटि की हो । तथा मतदान केन्द्र पर डयूटी पर लगे पुलिस के अधि0/कर्म0गण द्वारा प्रत्याशी पक्ष अथवा गांव वाले अन्य व्यक्ति से खाद्य साम्रगी स्वीकार नही की जायेगी ।

5- मतदान केन्द्र के 100 मीटर व 200 मीटर परिक्षेत्र में किन-किन गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा के संबंध में निम्नवत दिशा-निर्देश  दिये ।

• बैनर तथा पोस्टर की अनुमति नही होगी ।

• कोई भी व्यक्ति अवैध हरकत नही करेगा ।

• प्रत्याशी का चुनाव बूथ स्थल मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर स्थित होगा ।

• मतदाताओं द्वारा प्रयुक्त वाहन मतदान केन्द्र के 200 मीटर की दूरी से बाहर ही खडे होगे ।

• बडे मतदान केन्द्रो पर सुरक्षाकर्मी मतदान केन्द्र की छत पर शस्त्र सहित तैनात रहेगा

6-मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर नियुक्त पुलिस बल के कर्तव्य क्या करें क्या न करें।

• अनुशासित रहें, अच्छी वर्दी पहने, समय से ड्यूटी पर पहुँचे व पहचान पत्र साथ रखे।

• आदर्श आचार संहिता का पालन करें।

• निष्पक्ष रहे, निष्ठा एवं कुशलता से कार्य करें।

• अपनी ड्यूटी को अच्छी प्रकार समझ लें।


7-मतदान के पश्चात पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही एवं कर्तव्य।

• किसी भी प्रकार की महत्वपूर्ण गतिविधि की जानकारी होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराये।

8-मतदान केन्द्र पर जो भी मोबाइल भ्रमण को जायेगी वह उपस्थिति पत्रक में समय व अपना नाम तथा टिप्पणी अकिंत करेगे । 

‼️ एसएसपी अलीगढ़ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के सम्बन्ध में ड्यूटी के दौरान क्या करें, क्या न करें सम्बन्धित पॉकेट बुकलेट भी ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी/कर्म0गण को वितरित करायी गयी जिसमें ड्यूटी से सम्बन्धित दिशा-निर्देश विस्तार रूप से समझाये गये है तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या या अन्य किसी समस्या के समाधान  में दिये सम्बन्धित अधिकारी के मो0न0 पर सम्पर्क कर समस्या से अवगत करा सकते है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी नगर/वित्त, पुलिस अधीक्षक देहात शुभम पेटल, पुलिस अधीक्षक यातायात  सतीशचन्द्र, पुलिस अधीक्षक लाइन/नोडल अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव, व अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी/कर्म0गण उपस्थित रहें।‼️

नोट - एसएसपी अलीगढ़ द्वारा सभी को कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करने व  कराने हेतु निर्देशित किया गया*

Post a Comment

0 Comments