अलीगढ़ । वरिष्ठ अधिवक्ता अनवर अली एडवोकेट, डॉ शुजात हुसैन, मौलाना शबाब हैदर के संयुक्त नेतृत्व में भ्रष्ट वसीम रिज़वी के विरोध में सैकड़ों लोगो के साथ ज्ञापन ए.डी.एम सिटी को दिया गया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि भ्रष्ट वसीम रिज़वी ने पवित्र क़ुरआन से छब्बीस आयतों को हटाने की जो याचिका माननीय सुप्रीम कोर्ट में दी है उससे मुस्लिम समाज बहुत आहत है इस्लाम भाईचारे, इंसाफ, और शांति का संदेश देता है , ये याचिका समाज में नफ़रत को बढ़ाने के लिए है।
हम माननीय सुप्रीम कोर्ट से आशा करते है कि वो ये याचिका भारी जुर्माने के साथ ख़ारिज करे और वसीम रिज़वी पर सख़्त कार्यवाही करे ।
ज्ञापन को अनवर अली एडवोकेट ने सभी की मौजूदगी में पढ़ कर सुनाया और वसीम रिज़वी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की ।
इस मौके पर प्रो फरमान हुसैन, डॉ शुजात हुसैन, सैयद अमीर नकवी,समाजसेवी शीराजअनवर, खादिम अब्बास, फ़िरदौस ज़ैदी, मौहम्मद शारिक एडवोकेट,,मौलाना शबाब हैदर, असद अब्बास, हिलाल नकवी, मौलाना युसुफ अब्बास, मौहम्मद जफर, सैयद हुसैन असगर, डॉ हिलाल नकवी, रियाज़ खुर्शीद आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
0 Comments