अलीगढ़ । शहीदी दिवस पर डी एस कॉलेज, जी टी रोड पर एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन माननीय राज्यपाल उ o प्रo आनंदी वेन पटेल की प्रेरणा से नीमा, निफा एवम इण्डियन रैड क्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया।
शिविर का उद्धघाटन लखनऊ से पधारे मा0 सत्यानंद पांडेय जी उपाध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसयटी उत्तर प्रदेश ने किया
जैसा कि आप सब जानते है कि शहीद दिवस पर- दिनांक 23 मार्च 2021 को देश के अमर शहीदो की याद मे उनके त्याग बलिदान और राष्ट्रप्रेम से परिपूर्ण शोणित के प्रति नतमस्तक होते हुए सम्पूर्ण देश मे रक्तदान करने की पहल हम अपने राष्ट्रीय संगठन नेशनल इंट्रीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन, इंडियन रेडक्रॉस सोसयटी, नीफा तथा कुछ सहयोगी संगठनो के साथ मिलकर एक ही दिन में एक साथ पूरे देश के 28 राज्यों 8 केंद्र शासित प्रदेशों मे,1500 रक्तदान शिविर आयोजित कर 90000 रक्त इकाइयाँ इकट्ठा कर भारत के नाम एक विश्व रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का प्रयास कर रहे है। इस अभियान का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा सुवह 9 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देश मे किया गया। इस रक्तदान अभियान का हिस्सा बनने वाले सभी रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र भी दिया गया जिस पर उक्त अभियान से जुड़ी प्रमुख हस्तियों जैसे कि श्री कैलाशनाथ, श्री सोनू सूद, श्री गुरदास मान, श्री रणदीप हुड्डा, श्री शिव खेड़ा, कर्ण राज़दान, मोहन जोशी, जेज़े लालपखुआ, इशतर हनामते एवम शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के परिजनों द्वारा हस्ताक्षरित थे ।
अलीगढ़ नीमा के सचिव
डॉ विश्व मित्र आर्य ने कहा कि इस मानवीय अभियान में अनेक सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
देहदान कर्तव्य संस्था ने
डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में भाग लिया ।
वयोवृद्ध, समाजसेवी व संरक्षक राजाराम मित्र ने कहा कि शहीद दिवस के दिन हम अपने क्रांतिकारियों को याद रक्तदान करने से दानी को अहसास होता है कि मेरे इस कदम से 4 लोगों का भला तो हुआ।
इस केम्प में 2 अलग अलग स्थानों पर जिला मलखान सिंह हॉस्पिटल,और मेडिकल क्लेज की ब्लड बैंक की टीम उपस्थित रही !
जिन संस्थाओं ने इस केम्प में सहयोग किया वो सत्यमन मानव सेवा संस्था ,देहदान कर्तव्य संस्था ,मानव कल्याण संस्था , हैंड्स फ़ॉर हेल्प संस्था , आहुति संस्था , उड़ान चाइल्ड लाइन संस्था , द होप हॉस्पिटल , बजरंग दल , लक्ष्मी वेलफ़ेयर सोसायटी एसोसिएशन आफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स एवं क्लॉथ मर्चेंट एससोशिएशन रहीं ।
दोनो जगह कुल मिला कर 146 यूनिट रक्त एकत्र हुआ ।
इन सहयोगी संस्थाओं को भी सम्मान एवम स्मृति पत्र दिया गया । इस अवसर पर नीमा उपाध्यक्ष डॉ देवेंन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ अदिबुल आरफीन, डॉ अंजुम गुप्ता, डॉ पवन गौड़, डॉ कुलदीप सारस्वत डॉ शिल्पी गुप्ता, डॉ दिलीप वार्ष्णेय, आशीष गोयल, हितेश छाबड़ा, रक्तवीर चौधरी अजय सिंह, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, हैंड्स फ़ॉर हेल्प के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार, डॉ डी के वर्मा, विशाल वार्ष्णेय, सूबेदार सिंह , डॉ विभव वार्ष्णेय , अशोक चौधरी ,ज्ञानेंद्र मिश्रा , योगेश शर्मा (मोटर बायकिंग) , भुवनेश वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे।
0 Comments