Photo:- कांग्रेस पदाधिकारीगण
अलीगढ़ । स्वाधीनता संग्राम के महान योद्धा सरदार भगत सिंह, सुखदेव व् राजगुरु को अंग्रेजों ने राष्ट्रद्रोही बताकर फांसी पर लटकाया था आज इन योद्धाओं के “बलिदान दिवस” शहीदी दिवस पर भारी सम्मान एवं श्रद्धा के साथ याद किया गया I
अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल के कांग्रेस कैंप कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर हुए कार्यक्रम में विवेक बंसल ने इन तीनों शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धापूर्वक नमन किया I
इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि सरदार भगत सिंह, सुखदेव व् राजगुरु भारत माता के सच्चे सपूत थे उसकी स्वाधीनता के लिये उन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए इन तीनों शहीदों की इस कुर्बानी को राष्ट्र कभी भूल नहीं सकता I
इस अवसर पर प्रमुख कांग्रेसजनों में पं० गौरीशंकर शर्मा, शाहिद खान, अखिलेश शर्मा, शाहिद शैख़, अमजद हुसैन, ज्ञानेंद्र दीक्षित, ज़मीर अहमद, अरविन्द शर्मा चाचा, कंछीलाल भारती, विनेश कुमार सिंह, आमिर मुन्तज़िर, महेश गर्ग, आज़म कुरैशी, अंचित तौमर, हेमप्रकाश सैनी, रिजवान खान, पिंकू बघेल, रामसेवक शर्मा, अरुण शर्मा, जोज़फ़ जॉन, मोहम्मद मुबीन, आदि के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे I
0 Comments