अलीगढ़(संवाददाता)लव कुश प्रॉडक्शन द्वारा एक पत्रकार वार्ता का तस्वीर स्थित प्रैस क्लब पर की गई।
जिसमें प्रॉडक्शन के डायरेक्टर लव और कुश ने अलीगढ़ में 29 मार्च को हो रहे ‘होली हुडदंग’ के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए लव-कुश प्रॉडक्शन के डायरेक्टर लव-कुश ने बताया कि अलीगढ़ में शानदार ‘होली हुडदंग’ कार्यक्रम किया जा रहा है.
जिसमें इंडिया गॉट टैलेंट-2019 में विनर रहे ईशान मैसी अपनी डांस परफार्मेंस से समां बांधेंगे.
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सर्वोदय विला, निकट ग्रीन पार्क, एटा चुंगी बाईपास पर किया जा रहा है.
होली हुडदंग कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का भी पूरी तरह से पालन किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में युवाओं को हुडदंग मचाने का भरपूर मौका मिलेगा
पत्रकार वार्ता के दौरान डांसर एवं परफार्मर ईशान मैसी ने बताया कि वह होली हुडदंग कार्यक्रम में अपने साथ अलीगढ़ के युवाओं को भी डांस के माध्यम से होली का हुडदंग कराएंगे.
ईशान मैसी ने कहा कि वह आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर अपनी जगह बनाए हुए .
हैं. उनकी एक के बाद एक तीन गानें रिलीज हुए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी प्रस्तुती दी है।
0 Comments