पुलिस ने सट्टे व गांजा का कारोबार करने वाले लोगों को पकड़ा


अलीगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी  द्वारा जनपद में नशीले पदार्थो की रोकथाम एवं बिक्री करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी व सट्टा करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर  कुलदीप सिहं गुनावत के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के कुशल पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक गांधीपार्क हरिभान सिहं राठौड के नेतृत्व में गठित टीम को जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि मौ0 शीशियापाडा थाना गाँधीपार्क में अभियुक्त अंकुश  पुत्र स्व0 श्री श्याम नि0 शीशियापाडा थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ़ के मकान पर सट्टे व गांजा का कारोबार हो रहा है ।

 इस सूचना पर पुलिस टीम थाना गाँधीपार्क द्वारा अभि0 अंकुश के मकान के अन्दर एक लगाओ 100 पाओ एवं कुछ व्यक्ति गांजे की पुड़िया मांग रहे हैं पुलिस टीम को पूर्ण विश्वास होने पर कि यहां सट्टे व गांजे का कार्य हो रहा है, मौके से 18 अभि0गण को गिरफ्तार किय़ा गया तथा जिनके कब्जे से 185 किलोग्राम अवैध नशीला गाँजा, 840 ग्राम चरस, पर्चा सट्टा व नकदी 01 लाख 80 हजार रुपये, 05 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद कैलकुलेटर, पर्चा सट्टा रजिस्टर/डुप्लीकेटर, इलैक्ट्रॉनिक काँटा खाली पॉलीथिन व रबर के पैकेट के साथ गिरफ्तार किया गया तथा 03 अभियुक्त 1. हिमान्शु, 2.गोल्डी, 3.वीरु उर्फ चुस्की रात्रि का फायदा उठाकर मौके से भाग गये  ।

Post a Comment

0 Comments