Photo:- मण्डलायुक्त गौरव दयाल अलीगढ़
अलीगढ़ । मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गुलिस्तान-ए-सैयद में लैण्ड एण्ड गार्डन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी के समापन समारोह में पुरस्कार वितरित किये।
दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी में विभिन्न श्रेणियों में 55 प्रथम, 66 द्वितीय और 74 सात्वना पुरस्कार वितरित किये गये। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए यूनिवर्सिटी रनिंग कप अल्हमद एग्रो फूड को प्रदान किया गया। 1500-2000 वर्ग मीटर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय गार्डन के लिए विश्वविद्यालय रनिंग कप वीसी लॉज को दिया गया, जबकि 1000-1500 वर्ग मीटर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय गार्डन के लिए एचपी भैया जी रनिंग कप बाॅटनी विभाग को दिया गया। इसी तरह 500-1000 वर्ग मीटर में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय गार्डन के लिए विश्वविद्यालय रनिंग कप राजीव गांधी मधुमेह केंद्र को दिया गया, जबकि 250-500 वर्ग मीटर में विश्वविद्यालय रनिंग कप जूलॉजी विभाग को दिया गया। इसके अलावा 250 वर्ग मीटर में सर्वश्रेष्ठ गार्डन के लिये श्रीमती रेखा कृष्णा मेमोरियल रनिंग कप सहकुलपति लॉज को दिया गया।
बेस्ट प्राइवेट गार्डन के लिए डाक्टर एमके गुप्ता और श्रीमती सुधा गुप्ता रनिंग ट्रॉफी अहमद मसूद सादसईद सिद्दीकी को दी गई, जबकि बेस्ट इंस्टीट्यूशनल गार्डन के लिए यूनिवर्सिटी रनिंग कप कमांडेंट 104 आरएएफ को दिया गया। मिस्टर हबीब रनिंग कप को क्लास बी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पीवीसी लॉज को प्रदान किया गया। आनंद चतुर्वेदी मेमोरियल रनिंग कप को क्लास सी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए गुलिस्तान सैयद को दिया गया, जबकि रजिस्ट्रार लॉज को क्लास सी 4 में सर्वश्रेष्ठ रोज के लिए मिस्टर नफीस अल हसन रनिंग कप से सम्मानित किया गया।
मिस्टर जफर आलम रनिंग कप को वाइस चांसलर लॉज को क्लास डी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया गया। सैयद वकार अहमद रनिंग कप को क्लास एफ1 और एफ6 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बॉटनिकल गार्डन को दिया गया। श्री मुहम्मद हुमैद को उनके अद्वितीय कैक्टस के लिए प्रोफेसर सोहेल अहमद मेमोरियल रनिंग कप से सम्मानित किया गया। बेगम सरवत उन निसा कप सर्वश्रेष्ठ बड़े आकार के लॉन के लिए गुलिस्तान सैयद को प्रस्तुत किया गया।
12 वर्ष तक के बच्चों के लिए फ्लॉवर अरेंजमेंट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सृष्टि यादव को मिला, द्वितीय पुरस्कार इनाम को और प्रेरणादायक पुरस्कार शादमान को मिला, जबकि महिला वर्ग में पहला पुरस्कार सुश्री इशरत को मिला। दूसरा पुरस्कार सुश्री इमराना को मिला और अजरा ने प्रोत्साहन पुरस्कार हासिल किया।
पुरस्कार वितरण का संचालन प्रोफेसर ज़की अनवर सिद्दकी मैम्बर इंचार्ज लैण्ड एण्ड गार्डन विभाग ने किया और विजेताओं के नामों की घोषणा की। डाक्टर तारिक आफताब, एसोसिएट मेम्बर इंचार्ज लैण्ड एण्ड गार्डन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सहकुलपति प्रोफेसर जहीरुद्दीन और उनकी पत्नी, वित्त अधिकारी प्रोफेसर एसएम जावेद अख्तर समेत डीन स्टूडैन्ट वेलफेयर प्रोफेसर मुजाहिद बेग, प्रोक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली, कंट्रोलर मुजीब उल्लाह जुबैरी, ईसी मेम्बर प्रोफेसर आफताब आलम, सर सैयद एकेडमी के डिप्टी डायरेक्टर डा. मोहम्मद शाहिद, उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद अली जोहर, एडवायजर लैण्ड एण्ड गार्डन प्रोफेसर इरशाद महमूद, आरएएफ कमांडेंट कमलेश कुमार, नवाब जावेद सईद छतारी, प्रोफेसर वजाहत हुसैन, प्रोफेसर परवेज कमर रिज़्वी, प्रोफेसर हश्मत अली खान, डिप्टी प्रोक्टर डाक्टर अली नवाज जैदी, पीआरओ उमर सलीम पीरजादा एवं अन्य अधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहें।
👇 *फोटो एक नजर में* 👇
0 Comments