सांसद ने चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्या





                     Photo:- सांसद सतीश गौतम,

अलीगढ़/हजियापुर। क्षेत्र के गांव हजियापुर में रविवार को सांसद सतीश गौतम, खैर विद्यायक अनूप प्रधान व टप्पल ब्लॉक प्रमुख पति चौधरी ऋषिपाल सिंह ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सतीश गौतम, अनूप प्रधान व ऋषिपाल सिंह ने लोकार्पण के दौरान गांव के प्राथमिक विद्यालय और पंचायत भवन का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों की प्रशंसा की। उसके बाद पंचायत भवन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने राष्ट्रीय स्तर की खो-खो खिलाड़ी जीनत खान, प्रधानाचार्य पूरन सिंह, मिथलेश वाल्मीकि और पूरन देवी को दुर्गा शक्ति के रूप में प्रतीक चिन्ह देकर  सम्मानित किया। इस दौरान सांसद ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमवीर सिंह ठाकुर व संचालन केशव कुमार ने किया। ग्रामीणों ने परिक्रमा मार्ग के निर्माण, एक जूनियर हाईस्कूल व चौपाल पर सरकारी नल व लाइट लगवाने की मांग रखी जिसे पूरा करने के लिए सांसद ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया। इस अवसर पर , कृष्णपाल सिंह उर्फ लाला, मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश लाला, कमलेश चौहान, कुशलपाल बाबा, राकेश उर्फ लाला प्रधान, विजयपाल सिंह, राधे सिंह, नारायण सिंह, पप्पन सिंह, कर्मवीर सिंह, चंद्रपाल सिंह, रामेश्वर सिंह, महीपाल सिंह, अरविंद कुमार, रामबाबू शर्मा, अंगद शर्मा, रघुराज शर्मा, मुकेश शर्मा, प्रमोद सिंह मालान, एकडवोकेट देवेश मालान, मनोज मालान, पंचायत सचिव महर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments