इंश्योरेंस पॉलिसी का एजेंट बनाने का लालच देकर इनसे ठगी करने वाले गिरोह पुलिस ने पकड़ा

 


                            Photo:- प्रेसवार्ता

अलीगढ़। बेरोजगार युवकों को इंश्योरेंस पॉलिसी का एजेंट बनाने का लालच देकर इनसे ठगी करने वाले एक गिरोह का अलीगढ़ की पुलिस ने खुलासा किया यह गैंग गोरखधंधा चला रहा था जबकि इस गिरोह में शामिल एक युवती समेत कुल 4 सदस्यों को अलीगढ़ की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से काफ़ी सामान भी बरामद किया गया है।

आपको बता दें कि जनपद अलीगढ़ की पुलिस को पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी कि यहां पर कुछ लोग फोन,मोबाइल या नेट के माध्यम से ठगी करने का गोरखधंधा चला रहे हैं ।

जो कि बेरोजगार युवक और युवतियों को अपनी लच्छेदार बातों में फंसाकर न सिर्फ इन्हें अपने झांसे में लेते हैं बल्कि यह इंश्योरेंस कंपनी का एजेंट बनाने के झूठे सपने दिखा कर इन आवेदकों से रुपए पैसे अथवा अभिलेखों की ठगी भी करते हैं

जबकि इस प्रकार की शिकायत पर साइबर सेल थाना क्वार्सी की पुलिस के साथ न सिर्फ सक्रिय हुआ बल्कि पुलिस टीम ने बाकायदा अपना जाल बिछाकर नोएडा के सेक्टर 44 से इन अभियुक्तों को पूरे साजो सामान के साथ में धर दबोचा है।

जबकि इनके कब्जे से एक लैपटॉप, अंगूठा लगाने की मशीन,20 मोबाइल फोन,एक वायरलेस,33 सिमकार्ड,9आधार व 15 एटीएम कार्ड के अलावा 2लाख 90हजार रुपये की नगद धनराशि भी बरामद की गई है।इधर इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने इस आशय की मीडिया को विस्तृत जानकारी दी और कहा कि पकड़े गए अभियुक्तों में ऋषभ महेश्वरी पुत्र प्रवीण महेश्वरी,दीपक पुत्र भगवती प्रसाद और कुमारी वर्षा पुत्री ओमप्रकाश व किरण चौहान पुत्र श्याम सिंह शामिल है जो वर्तमान में गौतम बुद्ध नगर में ही रहते हैं जबकि इनमें से ऋषभ,दीपक और कुमारी वर्षा मूल रूप से क्रमशः पुरदिलनगर, कासगंज व अलीगढ़ के रहने वाले हैं जो फिलहाल किरण चौहान निवासी छलेरा सेक्टर 44 नोएडा के साथ मिलकर यहीं से अपना गोरख धंधा चला रहे थे।इसके अलावा एसपी सिटी ने जनता जनार्दन को नसीहत दी है कि वह ऐसे लोगों से निकट भविष्य में सावधान और सजग रहें साथ ही उन्होंने साइबर सेल और थाना क्वार्सी की पुलिस को भी शाबाशी दी।कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम में साइबर सेल के प्रभारी राकेश कुमार और थाना क्वार्सी के प्रभारी निरीक्षक छोटे लाल समेत अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Post a Comment

0 Comments