सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पहुंचे, ख्वाजा हसन जिब्रान






                   Photo:-सैकड़ों कार्यकर्ताओं का धरना 

अलीगढ़ / विधानसभा कोल 75 के युवा नेता ख्वाजा हसन जिब्रान के नेतृत्व में बरगद हाउस से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मा० अखिलेश यादव जी के आह्वान पर सपा अलीगढ़ द्वारा किसानों के समर्थन में सुबह 11:00 बजे राजा महेंद्र सिंह पार्क पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पहुंचे, ख्वाजा हसन जिब्रान एवं ज्ञापन में सैकड़ों साथियों के साथ भाग लिया


धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गिरीश यादव ने की धरना को संबोधित करते हुए ख्वाजा हसन जिब्रान  ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश के अन्नदाता को पूजी पतियों का गुलाम बनाकर अन्य के लिए मोहताज कर देना चाहती है किसानों के संघर्ष में मा0 अखिलेश यादव एवं समाजवादी पार्टी मजबूती से किसान विरोधी कृषि बिल कानून का पुरजोर विरोध करते हैं इस दौरान साथ जाने वालों में अलीमुद्दीन प्रधान , यासीन प्रधान , ठा गबेंद्र सिंह, शहजाद अली , राहत अली ,धारा सिंह सूर्यवंशी , इमरान पार्षद , धीरज सिंह , शादाब जैदी , सुलेमान मलिक , तरुण चौहान , पूनम पाल , रामवती , राजेश खटीक , नीतू शर्मा , प्रभात सविता, सलीम राजा , यूनिस सलीम , मोहम्मद शारिक , मोहम्मद अफरोज , मोहम्मद जीशान , सबा खान , सुधा गुप्ता , सलीम अब्बासी , महेश सागर , सितारा बेगम , शाकिर चंडोस आदि।

Post a Comment

0 Comments