आप ने केंद्र सरकार की कार्यशैली की कड़ी निंदा करते हुए जमकर भड़ास निकाली।


                   Photo:- आप पदाधिकारी अलीगढ़

 

अलीगढ़ / दिल्ली की सीमाओं पर अपनी मांगों को लेकर किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है सिर्फ इस उम्मीद में कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसान हित मे कृषि विधेयक 2020 को वापस लेकर किसानों को राहत प्रदान करेगी लेकिन कारपोरेट घरानों के लिए समर्पित केंद्र सरकार को किसानों की आवाज़ सुनाई नहीं दे रही है जिसके परिणामस्वरूप इस सर्द मौसम में भी किसान सड़कों पर धरना व अनशन करने को मजबूर हैं, ये बातें आज अलीगढ़ में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष परवेज़ अली खान ने आंदोलनकारी किसानों द्वारा किये जा रहे उपवास के समर्थन में जिला कार्यालय बेगम बाज़ार आमिर निशा पर कार्यकर्ताओं के साथ उपवास के दौरान कहीं इस दौरान जिला प्रभारी गुरविंदर सिंह भी उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी के आह्वान पर किसानों के समर्थन में उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार की कार्यशैली की कड़ी निंदा करते हुए जमकर भड़ास निकाली।

ज़िला उपाध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान कहा  कि मोदी सरकार अभी तक दलितों पर निशाना साधे हुए थी लेकिन अब इस देश के अन्नदाता किसान का उत्पीड़न मोदी सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी।

ज़िला महासचिव हेमेन्द्र कुमार ने कहा कि किसान हित दर्शाते हुए केंद्र सरकार द्वारा जब कृषि विधेयक संसद में पेश किया गया तभी से इस बिल का किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है लेकिन केंद्र की तानाशाही सरकार अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ना चाह रही है जिसके फलस्वरूप हालातों से परेशान किसान को आंदोलन की राह अपनानी पड़ी। आज देश के अन्नदाता को पूरे देश का समर्थन प्राप्त हो रहा है इसे देखते हुए मोदी सरकार को समझ लेना चाहिए कि उनकी हठधर्मिता देश के अन्नदाता के हित से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है और उन्हें इस काले कानून को वापस लेना ही होगा।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रभात खांडे ने कहा कि देशवासियों की भूख मिटाने वाला अन्नदाता आज स्वयं अपने अधिकारों को पाने के लिए भूखा प्यासा सड़क पर बैठने को मजबूर है इसलिए माननीय अरविंद केजरीवाल व माननीय संजय सिंह जी के निर्देशानुसार आम आदमी पार्टी अलीगढ़ का कार्यकर्ता अन्नदाता के समर्थन में एक दिवसीय अनशन पर बैठा है और मांग करता है कि किसान हित मे कृषि बिल को वापस लिया जाये।

इस अवसर पर ज़िला उपाध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा, ज़िला महासचिव हेमेन्द्र कुमार, ज़िला कार्यकारिणी सदस्य स्वालीन सैफी, ज़िला कार्यकारिणी सदस्य शिवम नायक, वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रभात खांडे, महानगर अध्यक्ष नदीम अंजुम, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ज़ाकिर खान, प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ जुबैर खान, राहत सुल्तान, कोल विस अध्यक्ष हाजी जावेद अख्तर, छर्रा अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद, ज़िला अध्यक्ष एससी एसटी प्रकोष्ठ सत्यप्रकाश सूर्यवंशी, पूर्व मेयर प्रत्याशी मोनिका थापर, ज़िला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ डॉ0 पुष्पेंद्र कुमार, वी0के0 गर्ग, खैर विधानसभा अध्यक्ष मुकेश खटीक, तुषार अग्रवाल, कार्तिक राज सैनी, आसिफ अंसारी, अरशद अली, अशरफ अली गुड्डू, अतीक उर रहमान, मोहम्मद कैफ आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments