जल निगम के गोदाम में डकैती कर DI वाटर पाईप (कीमत लगभग 10 लाख रूपये) ले जाने वाले अभियुक्त माल सहित गिरफ्तार ।


अलीगढ़ / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  मुनिराज जी महोदय  द्वारा चोरी, लूट व डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक  नगर अभिषेक जी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम श्री सुदेश गुप्ता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जावेद खाँ के नेतृत्व में थाना सासनीगेट पुलिस टीम उप नि0 श्री अरविन्द सिहं, उप नि0  शमीम अहमद, का0 930 ब्रजमोहन, का0 704 तारा सिहं  व का0 2108 नीरज राणा के द्वारा दिनांक 23.09.2020 समय 02.18 बजे रात्रि में मथुरा हाईवे ब्रिज के नीचे से 04 चोर 1-लल्लन पुत्र श्रीकान्त नि0 ग्राम सफीपुर थाना सफीपुर जिला उन्नाव 2-उस्मान पुत्र मदारी नि0ग्राम जटपुर जैथरा थाना बहटा जिला उन्नाव 3-बृजकिशोर उर्फ बाबूजी पुत्र रमेश चन्द्र नि0 उत्तरी पुरा थाना बिल्लोर जिला कानपुर नगर 4-सुरेन्द्र वाजपेई पुत्र रमेश चन्द्र वाजपेई नि0 जादौपुर थाना विधनू जिला कानपुर नगर मय घटना में  इस्तेमाल की गयी DCM कैन्टर नं0 UP72-T-6055 व UP77-N-9288 जिनमें 30-30 पाईप लोड थे तथा स्कार्पियों नं0 UP72-DD-1702 जो आगे चलकर चोरों का निर्देशन कर रहे थे, जो थाना सासनीगेट में पंजीकृत मु0अ0सं0 309/20 धारा 395/412 भादवि से सम्बन्धित था को शत प्रतिशत माल की बरामदगी सहित गिरफ्तार किया गया।  एक अभियुक्त सन्दीप उर्फ  सुनील नि0 भजनपुर, दिल्ली अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया ।  अभियुक्तगण की गिरफ्तारी से क्षेत्र की स्थानीय जनता के निवासियों में चोरी, लूट, डकैती की घटना में रोकथाम लग सकेगी तथा सुरक्षा की भावना जागृत हुई व उनके द्वारा स्थानीय पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी है।

Post a Comment

0 Comments