दिल्ली / दुनिया की मशहूर पत्रिका ‘टाइम’ ने इस साल के दुनियाभर के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट निकाली है। इस लिस्ट में 82 साल की अम्मा भी शामिल हैं।
दरअसल, टाइम की सौ प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में दिल्ली के चर्चित शाहीन बाग धरने का प्रमुख चेहरा रहीं बिलकीस दादी का नाम भी शामिल है। बिलकीस इस धरने में अपनी सक्रियता के कारण काफी चर्चा में रही थी। ये सम्मान पाने के बाद बिलकीस ने टाइम मैगजीन का शुक्रिया अदा किया है। उन्होने ये भी कहा कि वो जब तक जिंदा रहेंगी तब तक नागरिकता संशोधन कानून यानि सीएए का विरोध करती रहेंगी।
सीएए की सख्त विरोधी बिलकीस दादी ने एक बार फिर मोदी सरकार से इस कानून को वापस लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमने कोरोना संकट को देखते हुए सीएए विरोधी प्रदर्शन खत्म करने का फैसला लिया लेकिन हमारा सीएए विरोध लगातार जारी रहेगा। बिलकीस उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली हैं। उनके पति की करीब ग्यारह साल पहले मौत हो चुुकी थी। वह अभी शाहीन बाग में अपने परिजनों के साथ रहती हैं।
0 Comments