प्रेस क्लब के लिए पत्रकार कल से क्रमिक अनशन पर, प्रेस क्लब बनाने की मांग l

             Photo:- पत्रकार संगठनों के संयुक्त मंच के पदाधिकारी 

अलीगढ़/ प्रेस क्लब निर्माण की मांग को लेकर अलीगढ़ के समस्त पत्रकार संगठनों के संयुक्त मंच ‘पत्रकार कल्याण समिति (रजि0) के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट के बाहर आज 28 जुलाई से क्रमिक अनशन किया जायेगा। यह निर्णय सोमवार को अक्रूर पार्क में पत्रकार सुबोध सुहृद की अध्यक्षता व पत्राकार कल्याण समिति के महामंत्री आरपी शर्मा तथा सचिव ओजस्वी कवि हरीश बेताब के संचालन में हुई।
बैठक में तय हुआ कि 28 जुलाई को पहले दिन क्रमिक अनशन पर आरपी शर्मा, सुन्दर सिंह, अनिल चैधरी, पवन गांधी व राजीव शर्मा बैठेंगे। इसी क्रम में सभी संपादकों व प्रभारियों से जन सम्पर्क के लिए जनसम्पर्क (लाबिंग) समिति में सुबोध सुहृद, आरपी शर्मा, सुन्दर सिंह, देवेन्द्र सिंह व मनोज गुप्ता को शामिल करके दायित्व सौंपा गया। प्रचार प्रसार समिति में हरीश बेताब, मौ. वसीम, संजय सक्सैना, अनिल चैधरी, तपन शर्मा को रखा गया।
इसके अतिरिक्त महिला पत्रकार समिति में रश्मी सुहृहद, सुनीता शर्मा, सुनीता बघेल, कु0 तनू चैधरी, कु0 रूमा बंसल को दायित्व सौंपा गया। इसी क्रम में बैठक में मौजूद उक्त पत्रकारों के अतिरिक्त वर्किंग कमेटी (संचालन) में वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल शर्मा, अर्जुनदेव वाष्र्णेय, विनोद अकेला, कामरान, विकास भारद्वाज, भानू प्रकाश सेनी, विनय माथुर, सत्यवीर यादव, जिसू राना, अनवर खान, एससी अस्थाना, आलोक गौड, राकेश सिंह, धर्मेन्द्र राघव, राजकुमार बेधडक, मुकेश सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह आदि को शामिल करके संचालन का दायित्व सौंपा गया।   

Post a Comment

0 Comments