पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान के नेतृत्व में जिले के आला अधिकारियों से मिले जमीअत उलमा ई हिंद के सदस्य l


                 Photo:- पूर्व विधायक और मस्जिद के इमाम

अलीगढ़ / पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान के नेतृत्व में जमीअत उलमा ई हिंद एवं अलीगढ़ जिले की तमाम मस्जिदों के इमाम जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर कस्बा जवां  की जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद फिरोज  के साथ क्षेत्रीय पुलिस ने मस्जिद में घुसकर क्षेत्रीय लोगों के साथ एवं इमाम साहब के साथ असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग किया एवं उनके साथ गाली गलौज की उसके बाद में उन्हें थाने ले गए जहां उन्हें कई घंटे तक बिठाया गया और उनके साथ मारपीट की गई इस घटना को लेकर अलीगढ़ जिले के समस्त इमामो एवं   मस्जिद के मुतवलियों एवं मुस्लिम समाज के लोगों मैं आक्रोश है इसी घटना को लेकर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खां ने लगभग जिले की  सो मस्जिदों से अघिक  की चाबी  जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को देते हुए कहा कि वह अपने किसी भी धर्म गुरु के साथ अमानवीय व्यवहार असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग मारपीट आदि किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि पूरे लॉकडाउन के समय एवं अब तक मुस्लिम समाज ने एवं मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुस्लिम इमामो ने शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पूरी तरीके से पालन किया है चाहे रमजान में नमाजे हो तरावीह की नमाज हो और मुस्लिम समाज के सबसे बड़े त्यौहार ईद उल फितर की नमाज भी लोगों ने घर पर पढ़ी एवं पूरी तरीके से शासन-प्रशासन का साथ दिया लेकिन जिस तरीके से इमाम मौलाना फिरोज के साथ मारपीट की है उनको कई घंटे तक थाने में बिठाया है एवं उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया है उसको हम किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि कि हम आपको मस्जिदों की चाबियां दे रहे हैं हम किसी भी कीमत पर अपने धर्म गुरुओं के साथ मारपीट नहीं होने देंगे उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पुलिसकर्मी है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए एवं उनको बर्खास्त किया जाए अगर  मौलाना के साथ मारपीट करने वालों  के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो हम आगे की रणनीति तय करेंगे एवं जब तक दोषी पुलिसकर्मियों को कानूनी कार्रवाई एवं बर्खास्त नहीं किया जाएगा जब तक यह संघर्ष कायम रहेगा इस अवसर पर मौलाना फिरोज ने अपने साथ हुई पुलिस द्वारा अमानवीय घटना एवं मारपीट की एवं उनको घंटो  थाना में बिठाया गया उसकी पूरी जानकारी दी दिए इस अवसर पर जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हाजी जमीर उल्लाह पूर्व विधायक एवं सभी लोगों को आश्वासन दिया कि आप मस्जिदों की चाबी अपने पास रखें एवं  कार्यवाही की जाएगी इसके बाद जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद सभी  इमाम लोग अपनी मस्जिदों में चले गए इस अवसर पर पूर्वकोल विधायक हाजी जमीर उल्लाह के साथ  जमीअत उलमा ई हिंद अलीगढ़ के मौलाना मोहम्मद फाजिल सदर मौलाना अतीक उर रहमान कासमी जनरल सेक्रेटरी हाफिज अब्दुल कयूम नायब सदर मुफ्ती मोहम्मद अकबर कासमी नायब सदर मौलाना फिरोज आलम सेक्रेटरी मौलाना मोहम्मद बिलाल साहब खजांची मौलाना फैजुल कमर नायाब जनरल सेक्रेटरी एवं सदस्यगण कारी मोहम्मद असलम मौलाना जैनुल आबेदीन कारी मिकाइल मौलाना मुर्शीद अब्दुल कदीर मौलाना मोहम्मद अनस मौलाना महमूद आलम हाफिज मोहम्मद आदिल मौलाना इफ्तिखार आलम मोहम्मद साजिद मोहम्मद फरमान महफूज उर रहमान एवं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद  आजाद वार्ड पार्षद 55 हफीज अब्बासी एवं मोहम्मद नौशाद आदि l

Post a Comment

0 Comments